शिमला ब्यूरो |
Taxi Operators Protest in Shimla: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से व्यवसायिक वाहनों के लिए स्पेशल रोड टैक्स में बढ़ोत्तरी की अधिसूचना से नाराज टैक्सी ऑपरेटर्स ने सरकार के खिलाफ मौर्चा खोलते हुए मंगलवार को परिवहन निदेशालय का घेराव किया। इस दौरान प्रदेश सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। टैक्सी ऑपरेटर्स ने सरकार व विभाग के अधिकारियों से बढ़े हुए टैक्स को वापस लेने की मांग भी उठाई।
टैक्सी ऑपरेटर्स का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से कर में की गई बढ़ोत्तरी से टैक्सी ऑपरेटरों पर मार पड़ेगी। हिमाचल में पर्यटन कम होने के कारण जहां टैक्सी ऑपरेटरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं रही सही कसर बढ़ी हुई टैक्स की दरों से पूरी होगी। ऐसे में राज्य सरकार बढ़े हुए टैक्स को तुरंत माफ करे।
टैक्सी ऑपरेटर्स का कहना है कि सरकार द्वारा व्यावसायिक वाहनों पर स्टेट टैक्स 3 गुना से 6 गुना तक बढ़ा दिया है। ऑपरेटर्स का कहना है कि टैक्स बढ़ाना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। ऑपरेटर्स ने कहा कि अगर सरकार ने अपना निर्णय वापिस न लिया तो हमे चक्का जैम करना पड़ेगा। ऑपरेटर्स ने कहा कि अगर सरकार यह निर्णय वापिस नहीं लेती तो हिमाचल के लगभग 70 हजार टैक्सी ऑपरेटर्स अपनी चाबियां परिवहन विभाग को सौंप देंगे।
वहीँ इस मामले में निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप ने कहा कि किसी भी एसआरटी टैक्स या अन्य टैक्स नहीं बढ़ाया गया है। टैक्सी ऑपरेटर्स को गलतफेमी हो गई है। ऐसा कोई फैसला सरकार ने नहीं लिया है।
Taxi Operators Protest in Shimla|