Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

MPPGCL Recruitment 2025: MP पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल अफसर समेत कई पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

MPPGCL Recruitment 2025: MP पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल अफसर समेत कई पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

MPPGCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने अपनी ओर से डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के लिए एक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इस तहत असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा की गई है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक शानदार अवसर है।

कंपनी इस भर्ती अभियान के माध्यम से 346 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवा रही है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के जरिए स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर 21 अगस्त 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

MPPGCL Recruitment 2025 के लिए कौन कर सकते हैं अप्लाई

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती में  असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, प्लांट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर, स्टेनोग्राफर, फायरमैन, सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड बॉय/आया जैसे पदों के लिए की जाएगी। इनके लिए बीएड/बीटेक जैसी उच्च तकनीकी डिग्री के साथ अनुभव मांगा गया है, जबकि कुछ के लिए ITI, 12वीं और 8वीं पास की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें:  डिजिटल मार्केटिंग से व्यापार में कैसे मिले कामयाबी ?

MPPGCL Recruitment 2025: एमसीक्यू में पूछे जाएंगे 100 सवाल

बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परिक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चुने जाएंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के मल्टिपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, बेसिक कंप्यूटर एवं अभिरुचि, तार्किक योग्यता आदि विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

MPPGCL Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें:  UPPSC PCS 2023: यूपीपीएससी पीसीएस के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, जानें योग्यता समेत क्या है प्रोसेस?

MPPGCL Recruitment 2025: आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सभी पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा है। कुछ पदों के लिए 18 साल और कुछ के लिए 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। सुरक्षा संबंधी पदों के लिए 33 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा सरकारी के नियमानुसार होगा।

MPPGCL Recruitment 2025 के लिए इतना मिलेगा वेतन

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती प्रक्रिया में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार हर महीने 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये, 32,800 से लेकर 1,03,600 रुपये, रुपये 19,500 से लेकर 62,000 रुपये, 15,500 से लेकर 49,000 रुपये वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now