Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: सिहाल में बुजुर्ग की हत्या: पड़ोसियों के धक्के से मौत!

Kangra News: सिहाल में बुजुर्ग की हत्या: पड़ोसियों के धक्के से मौत!
अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: पुलिस थाना फतेहपुर के तहत आने वाली पंचायत मनोह सिहाल के गांव सिहाल में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसियों ने बुजुर्ग कर्म चंद को धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक के बेटे रमेश कुमार ने बताया कि उनके दो पड़ोसियों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान किसी एक ने पास में बैठे उनके 90 वर्षीय पिता कर्म चंद को धक्का दे दिया। धक्का लगने से कर्म चंद गिर पड़े और उन्हें तुरंत घर से अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। रमेश कुमार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की अपील की है।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है :- मिलखी राम शर्मा

पंचायत उपप्रधान कमल सिंह ने कहा कि उनकी पंचायत में यह दुखद घटना घटी है और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। थाना प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मृतक के आश्रितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  कांगड़ा: मारपीट के पांच दोषियों को को कोर्ट ने सुनाई सजा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now