Document

Kullu News: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थार, एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

Kullu News: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थार, एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

Kullu News: कुल्लू जिला की लगघाटी के में एक कार के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने से इस हादसे में एक युवक की मौत व तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान 33 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी भूमतीर डाकघर बढ़ई तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

kips

जबकि हादसे में 28 वर्षीय हिमांशु पुत्र पैन सिंह निवासी शालंग तहसील व जिला कुल्लू, 29 वर्षीय वरुण पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी शालंग तहसील व जिला कुल्लू, तथा 25 वर्षीय बाबी पुत्र केहर सिंह निवासी शालंग तहसील व जिला कुल्लू को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। जहां पर तीनों का उपचार चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह युवक लगघाटी के शालंग से कुल्लू की ओर आ रहे थे। तभी अचानक दड़का के समीप कार चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नदी में जा गिरी। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को कार से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस बारे पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचित किया गया। घायल युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर तीनों घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है। वहीँ पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube