Kullu News: कुल्लू जिला की लगघाटी के में एक कार के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने से इस हादसे में एक युवक की मौत व तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान 33 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी भूमतीर डाकघर बढ़ई तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
जबकि हादसे में 28 वर्षीय हिमांशु पुत्र पैन सिंह निवासी शालंग तहसील व जिला कुल्लू, 29 वर्षीय वरुण पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी शालंग तहसील व जिला कुल्लू, तथा 25 वर्षीय बाबी पुत्र केहर सिंह निवासी शालंग तहसील व जिला कुल्लू को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। जहां पर तीनों का उपचार चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह युवक लगघाटी के शालंग से कुल्लू की ओर आ रहे थे। तभी अचानक दड़का के समीप कार चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नदी में जा गिरी। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को कार से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस बारे पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचित किया गया। घायल युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर तीनों घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है। वहीँ पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- Sirmour News: गिरिपार के रेतुआ गाँव में बादल फटने से व्यक्ति की मौत
- Mandi News: कार सवार बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, छात्रा से छीना झपटी, महिला और गृहरक्षक को कुचलने का प्रयास
- Shrikhand Yatra 2024: श्रीखंड यात्रा में लंगर सेवा के लिए जा रहे सेवादार की मौत..!
- Una News: चार माह के बच्चे को उठा ले गया बंदर, कुछ दूरी पर जाकर पटका
Kullu News: बिलासपुर जिला में FDR तकनीक से बनेगी पहली सड़क :- राजेश धर्माणी