Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shahnaz Hussain ने बताया कैसे गर्मियों में खीरे से पाएं दमकती त्वचा..!

Shahnaz Hussain ने बताया कैसे गर्मियों में खीरे से पाएं दमकती त्वचा..!

Shahnaz Hussain Beauty Tips: भीषण गर्मियों में त्वचा को जीवंत तथा मुलायम बनाए रखने के लिए खीरा सदियों से उपयोग में लाया जाता रहा है। गर्मियों में सबसे सस्ता, हर जगह उपलब्ध तथा प्राकृतिक उत्पाद, खीरे में 96 फीसदी जल तत्व मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से आप खीरे को किसी भी प्राकृतिक उत्पाद में मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं।

खीरे में विद्यमान पानी की अधिकता की वजह से यह गर्मियों में आपके शरीर में नमी के संतुलन को बनाए रखता है, जिससे त्वचा में कील-मुहांसों, झुर्रियों तथा आंखों के नीचे सूजन जैसी समस्याओं को रोकने में मदद मिलती है।

गर्मी के मौसम में खीरे को सलाद, रायता और स्प्राउट में शामिल करके खाने से शरीर में पानी की मात्रा भरपूर रहती है, और खीरा शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। खीरा जितना सेहत के लिए अच्छा है, उससे कहीं ज्यादा बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। खीरे का इस्तेमाल मुंहासे से लेकर निर्जीव त्वचा को आकर्षक बनाने के लिए किया जा सकता है।

बालों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें लंबा, घना तथा चमकदार बनाए रखने के लिए गर्मियों में खीरे से बेहतर भला और क्या हो सकता है?

गर्मी में त्वचा पर खीरा लगाने से स्किन की रंगत में निखार आता है। खीरे के रस में मौजूद गुण कील-मुहांसों और डार्क सर्कल के उपचार में मददगार साबित होते हैं।

अगर आप आंखों के नीचे सूजन की समस्या झेल रही हैं, तो खीरा आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके रस निकाल लें। अब रस को आइस ट्रे में डालकर कुकुंबर आइस क्यूब्स बना लें। इस आइस क्यूब का इस्तेमाल आंखों के नीचे करें। क्यूब को कुछ देर रब कर लें। ऐसा करने से सूजन कम हो जाएगी। खीरे को टुकड़ों में काटकर आंखों के ऊपर रखने से भी फायदा होता है।

इसे भी पढ़ें:  Diet Chart After Angioplasty: एंजियोप्लास्टी के बाद क्या खाना चाहिए?

खीरे में सौंदर्य मिनरल “सीलिका” विद्यमान होता है, जिसकी वजह से त्वचा की रंगत में निखार आता है तथा त्वचा कोमल व मुलायम हो जाती है। खीरा प्राकृतिक टोनर होता है। तैलीय त्वचा के लिए आप खीरे के रस को सीधे त्वचा पर लगाकर 15 मिनट बाद साफ पानी से धो डालें। खीरे के रस तथा गुलाब जल को मिलाकर बने मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद पानी से धो डालें।

खीरे के गाढ़े गूदे में दो चम्मच गुलाब जल डालकर ब्लेंड कर लें तथा इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 30 मिनट बाद ताजे साफ पानी से धो डालें। खीरा एस्ट्रिंजेंट होता है तथा टोनिंग और रिफ्रेशिंग के अलावा यह त्वचा के छिद्रों को बंद करता है और तैलीयपन को कम करता है। खीरे को कद्दूकस करके या खीरे के रस को आंखों के इर्द-गिर्द त्वचा पर लगाने से डार्क सर्कल कम होते हैं तथा त्वचा की रंगत में निखार आता है।

खीरा, नारियल तेल, गाजर बीज का तेल तथा एलोवेरा जेल को मिलाकर क्रीमी मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को आइस क्यूब में डालकर फ्रीज में रख लें तथा इसे जमने दें। अब आइस क्यूब को आंखों के इर्द-गिर्द लगाकर मालिश करें, लेकिन यह ध्यान रखें कि मिश्रण आँखों के अंदर कतई न जाए। कुछ समय बाद त्वचा को धो डालें।

इसे भी पढ़ें:  Increase Knee Lubrication: घुटनों को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, दर्द से मिलेगी राहत..!

खीरे का फेस मास्क लगाते समय त्वचा की घुमावदार मालिश करें, जिससे तत्व त्वचा के छिद्रों में आसानी से प्रवेश कर सकें एवं त्वचा में रक्त संचार का नियमित प्रवाह हो सके। मास्क को त्वचा पर 10-15 मिनट तक शांत रहने दें तथा बाद में ताजे पानी से धो डालें। इसके बाद एक अच्छी आई क्रीम जरूर लगाएं, ताकि आंखों की नमी बरकरार रहे।

एक खीरे के जूस, एक चम्मच गुलाब जल को एक कप मिनरल वॉटर में डालकर स्किन टोनर बना लें। इसके उपयोग से स्किन टोनिंग के अलावा त्वचा मुलायम तथा कोमल हो जाएगी। तैलीय त्वचा के लिए खीरे का जूस, पुदीने का जूस को एक कप मिनरल वॉटर में घोलकर टोनर बना लें।

यह कील-मुहांसों में काफी सहायक सिद्ध होगा। एक खीरे के जूस को आधा चम्मच नींबू जूस, एक चम्मच एलोवेरा तथा एक कप गुलाब जल को मिलाकर टोनर बना लें। इस टोनर को फ्रिज में ठंडा होने दें तथा त्वचा पर लगा लें। यह टोनर त्वचा के छिद्रों को बंद करके त्वचा में कसावट लाएगा तथा चेहरे को आकर्षक बनाएगा।

एक चम्मच खीरे का जूस को एक कप नारियल पानी में मिलाकर टोनर बना लें। इसके लगातार उपयोग से त्वचा में निखार आएगा तथा चेहरे का आकर्षण बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें:  Benefits Of Mint For Skin: रूप निखारने के लिए कीजिए पुदीने की हरी पत्ति‍यों का इस्तेमाल :- शहनाज़ हुसैन

एक कटोरी में 10 ग्राम गुलाब की पंखुड़ियां डालें। इस कटोरी में 2 कप गर्म पानी डालकर इसे रात भर भीगने दें। अगली सुबह इसे ठंडा होने पर छान लें तथा मिश्रण में एक चम्मच खीरे का जूस तथा एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लें।

इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर इसे चेहरे पर कोमलता से स्प्रे करें। इससे चेहरे को टोन, रिफ्रेश तथा नॉरिश करने में मदद मिलेगी। खीरे की स्लाइस को आधा घंटा फ्रिज की ठंडक में रखने के बाद आंखों पर रखने से दिन भर की थकावट से राहत महसूस होगी।

कभी भी घरेलू सौंदर्य नुस्खों को बड़ी मात्रा में न बनाएं तथा इन्हें ठंडे व शुष्क स्थान पर रखें।

लेखिका अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ हैं और ‘हर्बल क्वीन’ के रूप में लोकप्रिय हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल