मंडी |
Mandi News: मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल में बीते चार दिन पहले लापता हुए 55 वर्षीय व्यक्ति का शव खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात द्राहल पंचायत के रोपी गांव के साथ लगती रणा खड्ड में शव बरामद हुआ।हत्या और आत्महत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान मोहन सिंह, निवासी मतकेहड़ द्राहल, जोगिंद्रनगर के रूप में हुई है, जो 12 जून से अचानक घर से लापता हो गया था। उसकी तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे थे और उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। बस्सी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच जारी है।
- Solan News: सरकार ने सोलन नगर निगम में किया गलत :- संदीपनी
- विद्युत आपूर्ति बाधित: 18 जून को रैहन उपमंडल में बिजली कटौती
- Himachal Pradesh Milkfed News: कुल्लू, हमीरपुर, नाहन और ऊना दुग्ध संयंत्रों की क्षमता की जाएगी 20-20 हजार लीटर
- Solan News: सोलन की महापौर और पूर्व महापौर को हाईकोर्ट से लगा झटका
- Advertisement -