अनिल शर्मा| राजा का तालाब
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उपमंडल रैहन के सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने बताया कि 33 केवी एचटी लाइन फतेहपुर से रैहन के आवश्यक रखरखाव, मरम्मत और पेड़ों व टहनियों की काट-छांट के कारण 33/11 केवी उपकेंद्र रैहन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 18 जून को सुबह 9 बजे से लेकर कार्य की समाप्ति तक पूर्णतः बंद रहेगी।
अभिजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान उपमंडल रैहन के अंतर्गत आने वाले छतर, पंडोरा, घेटा, परोल, दीनी, गदराना, चमराल, रैहन, खेहर, मकडोली, गोलवां, बड़ी वतराहन, पदेढ़, चमोली, सकरी, ढसोली, देहरी और आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है। मौसम की खराबी के चलते कार्य अगले दिन किया जाएगा।
- Himachal Pradesh Milkfed News: कुल्लू, हमीरपुर, नाहन और ऊना दुग्ध संयंत्रों की क्षमता की जाएगी 20-20 हजार लीटर
- Solan News: सोलन की महापौर और पूर्व महापौर को हाईकोर्ट से लगा झटका
- Head Constable Case: लापता नहीं, जानबूझकर छुपा हुआ था हेड कांस्टेबल जसवीर
- Chamba News; त्रियूंदी जगदम्बे माता जातर मेले का चुराही नाटी के साथ हुआ समापन
- Advertisement -