Dharampur Landslide हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने कहर बरपाया है। मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल के कुसरी गांव के पास नरवाहल की पहाड़ी पर शुक्रवार रात 10 बजे अचानक भूस्खलन हो गया। भारी बारिश के कारण मलबा और विशाल चट्टानें गिरने से गांव पर खतरा मंडरा उठा।
गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते खतरे को भांप लिया और अपने घरों को खाली कर लिया। अगर देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रात में ही सरसकान पंचायत के इस गांव में 39 परिवारों ने जल्दबाजी में अपने घर छोड़ दिए। भारी चट्टानों के गिरने से गांव में दहशत फैल गई। रात करीब एक बजे फिर से जोरदार धमाके के साथ और चट्टानें गिरीं, जिससे मलबा कई घरों तक पहुंच गया।
ग्रामीणों ओम प्रकाश, देवराज, पवन कुमार, प्रताप सिंह, देशराज, सुनीता देवी, नरेश कुमार, अंजना देवी, लेख राज, मनीष कुमार, नेक राम, अमर चंद, संजय कुमार, गुलाब सिंह, निर्बला देवी और दीपक कुमार ने बताया कि पहाड़ी में बड़ी-बड़ी दरारें दिखाई दी हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
धर्मपुर के एसडीएम जोगेंद्र पटियाल ने बताया कि नरवाहल गांव के 39 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह जुटा हुआ है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के धर्मपुर में हुए भूस्खलन और बिलासपुर के नम्होल में बादल फटने की घटनाओं पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।
- Cloudburst: बिलासपुर के नम्होल में बादल फटने से पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- Honda Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में 2027 तक होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
- Himachal Weather: IMD ने हिमाचल के इन चार जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट

















