विजय शर्मा।
Mandi News: सुकेत वन प्रभाग के वन विभाग ने जय देवी रेंज में अवैध देवदार की लकड़ी ले जा रहे एक वाहन को सफलतापूर्वक जब्त किया है।यह प्रवर्तन अभियान 3 जून, 2025 को जय देवी बीट के अंतर्गत ग्राम नेहरा (पालहोटा के निकट), डाकघर चंबी के पास आयोजित किया गया।
डिप्टी रेंजर राम लाल के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें सीनियर वन रक्षक रितेश कुमार, वन रक्षक कुसुम कुमार, अश्वनी सैनी और वन मित्र राहुल शामिल थे, ने एक संदिग्ध वाहन (पंजीकरण संख्या HP30A-2029) को रोका।जांच के दौरान, वाहन से 29 देवदार के स्लीपर पाए गए, जिनका कुल आयतन 1.657 घन मीटर था। इनकी अनुमानित कीमत ₹1,65,382 है।
मामले की आगे की जांच के लिए पुलिस में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है। साथ ही, सिविल कोर्ट में आपराधिक कार्यवाही और डीएफओ की कोर्ट में जब्ती की कार्यवाही शुरू की गई है। वाहन के चालक और मालिक तारा चंद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कानूनी कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम, 1927 (धारा 2(4), 2(6), 32, 33, 41, 42, 52, 52ए, 52बी, 64, 69), भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 303, तथा जैव विविधता अधिनियम, 2002 (धारा 7 और 55) की संबंधित धाराओं के तहत शुरू की गई है।वन विभाग वन अपराधों से निपटने और क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराता है। संवेदनशील वन क्षेत्रों में नियमित गश्त और निगरानी गतिविधियों को और तेज किया जा रहा है।
-
Himachal Covid-19 Update: हिमाचल में कोरोना की दस्तक, सिरमौर में 82 साल की महिला मिली पॉजिटिव..!
-
Kangra News: पालमपुर में यू ट्यूबर 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!
-
Shimla : 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली छात्रों को शूलिनी यूनिवर्सिटी देगा 100 फीसदी शुल्क माफ़ी
-
Mandi News: स्लापड़ में बाइक और बोलेरो की जोरदार टक्कर, दो बाइक सवार घायल












