Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: जय देवी रेंज में वन विभाग ने अवैध लकड़ी जब्त की

Forest department seized illegal wood in Jai Devi range

विजय शर्मा।
Mandi News: सुकेत वन प्रभाग के वन विभाग ने जय देवी रेंज में अवैध देवदार की लकड़ी ले जा रहे एक वाहन को सफलतापूर्वक जब्त किया है।यह प्रवर्तन अभियान 3 जून, 2025 को जय देवी बीट के अंतर्गत ग्राम नेहरा (पालहोटा के निकट), डाकघर चंबी के पास आयोजित किया गया।

डिप्टी रेंजर राम लाल के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें सीनियर वन रक्षक रितेश कुमार, वन रक्षक कुसुम कुमार, अश्वनी सैनी और वन मित्र राहुल शामिल थे, ने एक संदिग्ध वाहन (पंजीकरण संख्या HP30A-2029) को रोका।जांच के दौरान, वाहन से 29 देवदार के स्लीपर पाए गए, जिनका कुल आयतन 1.657 घन मीटर था। इनकी अनुमानित कीमत ₹1,65,382 है।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने मंडी में शिवधाम के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

मामले की आगे की जांच के लिए पुलिस में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है। साथ ही, सिविल कोर्ट में आपराधिक कार्यवाही और डीएफओ की कोर्ट में जब्ती की कार्यवाही शुरू की गई है। वाहन के चालक और मालिक तारा चंद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

कानूनी कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम, 1927 (धारा 2(4), 2(6), 32, 33, 41, 42, 52, 52ए, 52बी, 64, 69), भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 303, तथा जैव विविधता अधिनियम, 2002 (धारा 7 और 55) की संबंधित धाराओं के तहत शुरू की गई है।वन विभाग वन अपराधों से निपटने और क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराता है। संवेदनशील वन क्षेत्रों में नियमित गश्त और निगरानी गतिविधियों को और तेज किया जा रहा है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now