Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Disaster: आपदा में मदद के लिए जयराम की केंद्र से गुहार, कहा- “खोए अपनों की भरपाई नहीं, पर सब फिर बनाएंगे”

Himachal Disaster: आपदा में मदद के लिए जयराम की केंद्र से गुहार, कहा- "खोए अपनों की भरपाई नहीं, पर सब फिर बनाएंगे"

Himachal Disaster News: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर भारी तबाही का जायजा लिया। थुनाग में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि मॉनसून की त्रासदी ने थुनाग में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया, जहां घर, दुकानें, बगीचे, पशुशालाएं सब बह गए।

उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही सभी परिवारों को हौसला भी दिया कि हम हिम्मत नहीं हारने वाले बहुत जल्दी हम फिर से उठ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि थुनाग क्षेत्र में ही आपदा की वजह से सर्वाधिक नुकसान हुआ है।  “सबसे दुखद है कि हमने कई लोगों को खो दिया, जिनकी भरपाई असंभव है,” भावुक ठाकुर ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और लापता लोगों की खोज तेज करने का आग्रह किया।

5 दिन बाद भी सड़कें बंद, राहत में देरी

जयराम ने कहा कि 5 दिन बाद भी मुख्य सड़कें बहाल नहीं हुईं, जबकि पहले दिन ही रास्तों की स्थिति बता दी गई थी। उन्होंने बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन से मदद लेने की बात कही। थुनाग पहुंचने के लिए बंद रास्तों के कारण वे 10 किमी पैदल चले, जहां हर तरफ तबाही के निशान दिखे। उन्होंने प्रशासन को बिजली, पानी और सड़कें तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें:  आधे अधूरे भवनों के उद्घाटन कर रहे मुख्यमंत्री और सुंदरनगर विधायक :- सोहन लाल

जयराम ठाकुर ने थुनाग में प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक सेवाओं को जल्दी से जल्दी बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली पानी और सड़कों को अतिशीघ्र बहाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने आपदा प्रभावितों को दी जानी वाली फौरी राहत 5 दिन बाद भी नहीं मिलने पर रोष जताया। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से राहत राशि जारी करने के निर्देश दिए।

Himachal Disaster: राहत शिविरों में 465 लोग, सेना-प्रशासन सक्रिय

जयराम ठाकुर ने राहत शिविरों में रह रहे 465 लोगों की सूची तैयार की, जिनमें थूनाड़ी में 130, मुरहाला में 60, कदौण में 60, भराड़ी और शरण में 50-50 लोग शामिल हैं। उन्होंने राशन तुरंत पहुंचाने और सेना, पुलिस, प्रशासन व समाजसेवियों के सहयोग की सराहना की। केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर अधिक मदद मांगी गई।

इसे भी पढ़ें:  मण्डी, कुल्लू व लाहौल-स्पिति के युवाओं को सुनहरा अवसर,18 मार्च से ऊना में भर्ती

लोक निर्माण मंत्री के साथ दौरा

शाम को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी थुनाग पहुंचे। जयराम ठाकुर ने उनके साथ मिलकर नुकसान का जायजा लिया और राहत कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हम हिम्मत नहीं हारेंगे, जल्द ही फिर उठ खड़े होंगे।” उन्होंने पुलिस, प्रशासन, अन्य सभी विभाग, आम लोग, समाजसेवी सब आगे आ रहे हैं। उन्होंने सभी का इस मौके पर आपदा प्रभावितों का साथ देने के लिए आभार जताया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now