विजय शर्मा | सुंदरनगर
HRTC NCMC Card: हिमाचल पथ परिवहन सुंदर नगर निगम द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एनसीएमसी कार्ड(राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड) की सुविधा देने की पहल की है। इस कार्ड के माध्यम से यात्री एचआरटीसी, सीटीयू, ट्रैन व मैट्रो के साथ शोपिंग मॉल में प्रयोग कर सकते हैं।
अभी तक इस सुविधा (HRTC NCMC Card) को देश के किसी भी राज्य की अन्य निगम द्वारा शुरू नहीं किया गया है। एचआरटीसी ने इस सेवा को शुरू कर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कदम उठाया है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक एनसीएमसी कार्ड बनाने के लिए सिर्फ 100 रुपये खर्च करने होंगे।
उसके बाद यात्री ईटीएम मशीन प्रयोग करने वाली बसों व ट्रैनों में इस कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा जिन शॉपिंग मॉल में ईटीएम मशीन की सुविधा हैं। उन स्थानों पर भी इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। वहीं, एचआरटीसी परिचालकों की माने तो कई बार यात्रियों के पास अपना किराया देने के लिए पैसे नहीं होता या फिर खुले पैसे न होने से उन्हें अपने किराये का भुगतान करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है।
परंतु एनसीएमसी कार्ड (HRTC NCMC Card) बनाने के बाद उन्हें इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और किराये के लिए खुले पैसे रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड बनाने के लिए बस अड्डा सुंदर नगर में विशेष काउंटर बनाया गया है। जहां पर यात्री अपने लिए इस कार्ड की सुविधा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
HRTC NCMC Card बनाने को चाहिए सिर्फ आधार नंबर
बता दें कि राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड बनाने के लिए यात्रियों को सिर्फ अपना आधार नंबर और 100 रुपये चाहिए होगा। जिसके माध्यम से यात्री अपना एनसीएमसी कार्ड(राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड) बनवा सकेेंगे। इसके लिए सुंदर नगर बस स्टैंड में काउंटर स्थापित किया गया हैं।
- Kangra News: रैहन पुलिस की छापेमारी: रेस्टोरेंट के 96 पेटी अवैध शराब बरामद..!
- Himachal News: शिमला मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को गिराने का काम शुरू
- Royal Enfield Classic 650 : बुलेट की धड़कन, रेट्रो का रोमांच” के साथ जल्द ही लॉन्च की तैयारी.!
- Solan News: KIPS सनवारा में नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ.!