विजय शर्मा | सुंदरनगर
HRTC NCMC Card: हिमाचल पथ परिवहन सुंदर नगर निगम द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एनसीएमसी कार्ड(राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड) की सुविधा देने की पहल की है। इस कार्ड के माध्यम से यात्री एचआरटीसी, सीटीयू, ट्रैन व मैट्रो के साथ शोपिंग मॉल में प्रयोग कर सकते हैं।
अभी तक इस सुविधा (HRTC NCMC Card) को देश के किसी भी राज्य की अन्य निगम द्वारा शुरू नहीं किया गया है। एचआरटीसी ने इस सेवा को शुरू कर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कदम उठाया है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक एनसीएमसी कार्ड बनाने के लिए सिर्फ 100 रुपये खर्च करने होंगे।
उसके बाद यात्री ईटीएम मशीन प्रयोग करने वाली बसों व ट्रैनों में इस कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा जिन शॉपिंग मॉल में ईटीएम मशीन की सुविधा हैं। उन स्थानों पर भी इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। वहीं, एचआरटीसी परिचालकों की माने तो कई बार यात्रियों के पास अपना किराया देने के लिए पैसे नहीं होता या फिर खुले पैसे न होने से उन्हें अपने किराये का भुगतान करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है।
