सुंदरनगर ।
Mandi News: वीरवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ शुकदेव वाटिका (Shukdev Vatika) का दौरा किया तथा वाटिका के नवीनीकरण की योजना के बारे में चर्चा की ।
पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा शुकदेव वाटिका के नवीनीकरण व पूर्ण सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई जा रही है । उन्होंने कहा कि शुकदेव वाटिका के नवीनीकरण के लिए सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों के साथ दौरा करके अधिकारियों को वाटिका के नवीनीकरण के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है तथा जल्द से जल्द योजना को कार्यान्वित करके वाटिका का पूर्ण सौंदर्यीकरण करने के आदेश दे दिए गए है । इस अवसर पर नगर परिषद सुंदरनगर के ईओ हितेश कुमार व नगर परिषद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
Mandi News: बिंद्रावणी में ओवर टेक विवाद में डूबे एक व्यक्ति का शव ब्यास नदी से मिला मिला, दूसरा लापता
Himachal: स्कूली शिक्षकों में से हो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन की स्थाई नियुक्ति