कुल्लू |
Kullu News: उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला कुल्लू में पटवारी एवं कानूनगो के खाली पदों भरने हेतू सेवानिवृत्त पटवारी एवं कानूनगो के आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह नियुक्ति पारिश्रमिक के आधार पर की जायेंगी। सेवानिवृत्त आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2024 तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आवेदक ने राजस्व विभाग में कम से कम 5 वर्षों की नियमित सेवा की हो।
कानूनगो के लिये 30 हजार व पटवारी के लिये 25 हजार रु मासिक भत्ता देय होगा। इच्छुक आवेदक एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त कुल्लू को आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिलाधीश कुल्लू की वेवसाईट www.hpkullu.nic.in पर उपलव्ध है
Solan News: शास्त्री अध्यापक के 31 पदों के लिए काउंसलिंग 10 जनवरी को
Cancer Institute at Hamirpur: सीएम ने हमीरपुर में कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित करने का किया आग्रह
Kullu News: मुख्यमंत्री ने कुल्लू में किए 198 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास
- Advertisement -