Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिलांग में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो

[ad_1]

PM Modi In Meghalaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय और नागालैंड के दौरे पर हैं। पीएम ने मेघालय की राजधानी शिलांग में रोड़ शो किया। इसके साथ ही तुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए गए नारे “मोदी तेरी कब खुदेगी” को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग जिन्हें देश ने नकारा है वे उदासी में डूबे हुए हैं और अब कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ लेकिन देश की जनता कह रही है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी।

बता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। मेघालय में चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी की यह पहली और आखिरी रैली होगी।

PM Modi Rally Live Updates

इसे भी पढ़ें:  Haryana News: मंत्री अनिल विज के आरोपों से हरियाणा में सनसनी..!

पीएम ने तूरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं। मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं। भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा है।

नागालैंड में जनसभा को किया संबोधित

इससे पहले पीएम मोदी ने नागालैंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता। देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके। पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में बांटने की राजनीति चलती थी उसको हमने डिवाइन में बदला है। उन्होंने कहा कि नागालैंड के लिए हमारे पास शांति, प्रगति और समृद्धि का मंत्र है, इसलिए लोग बीजेपी और एनडीपीपी पर भरोसा करते हैं। पिछले कुछ सालों में कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नागालैंड और पूर्वोत्तर के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की यही ‘वोट पाओ और भूल जाओ’ वाली नीति रही है। दिल्ली के कांग्रेस नेता नगालैंड की ओर आंख मूंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय नागालैंड में हमेशा राजनीतिक अस्थिरता रही।

इसे भी पढ़ें:  India-Pakistan-Taliban Relations: पूर्व रॉ चीफ दुलत का भारत-पाक-तालिबान रिश्तों पर खुलासा, लद्दाख में Gen-Z आंदोलन पर भी दी चेतावनी..

पीएम बोले- वो कहते हैं मोदी तेरी क्रब खुदेगी

रैली में पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जिन्हें देश ने नकार दिया है वे उदासी में डूबे हुए हैं और अब कह रहे हैं मोदी तेरी कबर खुदेगी, लेकिन देश की जनता कह रही है मोदी तेरा कमल खिलेगा। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेघालय के हितों को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई। मेघालय आज परिवार पहले सरकार के बजाय जनता पहले सरकार चाहता है। आज कमल का फूल मेघालय की ताकत, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है।



[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  गंगा नदी में बॉक्स में कुंडली और देवी की तस्वीर के साथ लाल चुनरी में लिपटी मिली नवजात, CM योगी ने दिए ये आदेश
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल