Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Operation Sindoor: पाकिस्तानी ठिकानों पर भारतीय सेना के विमानों का हमला.!

Operation Sindoor: पाकिस्तानी ठिकानों पर भारतीय सेना के विमानों का हमला.!

Operation Sindoor: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। भारत ने आतंकी संगठन लश्कर और जैश के ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

बता दें कि पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, भारत इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ मानता है। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी करेंगे मन की बात

Operation Sindoor: भारतीय सेना की प्रतिक्रिया

इंडियन आर्मी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला; 9 जगहों को बनाया निशाना, थोड़ी देर पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया और पाकिस्तान व पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद उन आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा जहाँ से भारत पर हमलों की प्लानिंग और संचालन हो रहे थे। कुल 9 जगहों पर टारगेट किया गया है।

हमारी कार्रवाई फोकस्ड, नपी-तुली और गैर-उकसाऊ रही है। किसी भी पाकिस्तानी मिलिट्री ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने बहुत सोच-समझकर टारगेट चुने हैं और कार्रवाई का तरीका भी बेहद सावधानी से अपनाया है। ये कदम उस बर्बर पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या हुई थी। हमने वादा किया था कि इसके ज़िम्मेदारों को छोड़ा नहीं जाएगा – और हम उसी वादे को निभा रहे हैं। PIB की प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आज शाम एक डिटेल ब्रीफिंग की जाएगी।।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now