Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Budget Session 2024 : संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक, इस दिन पेश होगा बजट

Budget Session 2024

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Budget Session 2024: संसद का बजट सत्र इस बार 31 जनवरी से प्रारंभ होकर 9 फरवरी तक चलेगा। मौजूदा मोदी सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बजट है।  सूत्रों के अनुसार इस दौरान 1 फरवरी को आम बजट भी पेश किया जाएगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेंगी।  बता दें कि 17वीं लोकसभा का यह अंतिम संसद सत्र भी होगा। इस बार का बजट (Indian Budget 2024) आम चुनाव से ठीक पहले पेश किया जाना है। ऐसे में सूत्रों के अनुसार इस बार केंद्र सरकार की तरफ कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:  2 साल के तन्मय ने 155 देशों के झंडे पहचानकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Budget Session 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) इस बार छठी बार देश का बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट में वित्त मंत्री महिलाओं के लिए खास ऐलान कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बजट सत्र में राष्‍ट्रपति के संबोधन के बाद ही 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा। सरकार हर साल बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश करती है।

आपको बता दें इस बार सरकार 2 बार बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव होने की वजह से अभी सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी और चुनावी नतीजों के बाद में आम बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में अगर नई सरकार आती है तो वह पुरानी सरकार की नीतियों में भी बदलाव कर सकती है। इस वजह से ही चुनावी साल में हमेशा 2 बार बजट पेश किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:  अब देश में पहचान छिपाकर युवती से शादी करने पर होगी जेल, 'लव जिहाद' के खिलाफ सरकार का बड़ा दांव

Budget Session 2024 : वित्त मंत्रालय ने शुरू की बजट 2024 की प्रक्रिया, विभिन्न मंत्रालय से मांगे सुझाव

Shimla News: जयराम सरकार के Shimla Development Plan को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

Himachal के 56 अस्पतालों में शुरू की जाएगी स्वास्थ्य सूचना प्रबन्धन प्रणाली

IND vs AFG T20 Series : टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच आज होगी कांटे की टक्कर

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment