Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वोट चोरी विवाद पर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, ‘शपथपत्र क्यों दूं, यह उनका डेटा है’

वोट चोरी विवाद पर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, 'शपथपत्र क्यों दूं, यह उनका डेटा है'

EC vs Rahul Gandhi:  बिहार में मतदाता सूची संशोधन और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए तीखा बयान दिया।

मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, “मैं शपथपत्र पर हस्ताक्षर क्यों करूं? यह डेटा उनका है, मेरा नहीं। उन्हें अपनी वेबसाइट से लेना चाहिए। वे सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सिर्फ बेंगलुरु तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ है। चुनाव आयोग कुछ छिपाने की कोशिश में है, लेकिन सच जल्द सामने आएगा।”

राहुल ने आगे कहा, “भारत के लोकतंत्र की स्थिति देखिए। 300 सांसद मिलकर चुनाव आयोग को एक दस्तावेज सौंपना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। वे डर रहे हैं कि अगर 300 सांसदों की सच्चाई सामने आई, तो क्या होगा? यह अब राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की लड़ाई है। कर्नाटक में हमने साफ दिखाया कि यह ‘एक व्यक्ति, कई वोट’ का मामला था। पूरा विपक्ष इसके खिलाफ लड़ रहा है, और अब चुनाव आयोग के लिए छिपना मुश्किल होगा।”

इसे भी पढ़ें:  यौन उत्पीड़न वाले बयान पर जवाब के लिए राहुल ने मांगा समय

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “पुलिस और सरकार हमें 30 सेकंड भी मार्च नहीं करने दे रही। यह कैसा लोकतंत्र है, जहां सांसदों को चुनाव आयोग तक जाने की आजादी नहीं? वे कह रहे हैं कि सिर्फ 30 लोग जा सकते हैं, तो कम से कम उन्हें तो कार्यालय तक जाने दिया जाए।”

हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “क्या जेल की सलाखें राहुल गांधी और विपक्ष को रोक सकती हैं? अब देश का नारा है- ‘बोल रहा है पूरा देश, वोट हमारा छू के देख।’ जनता ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग की साझेदारी को खारिज कर दिया है।”

इसे भी पढ़ें:  Trump Tariff: ट्रम्प का दवाइयों पर 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, फर्नीचर और हैवी ट्रकों पर भी बढ़ाई ड्यूटी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि संसद के बाहर लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा, “विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग तक मार्च करने से रोका गया। चुनाव आयोग को ‘चुराव आयोग’ नहीं बनना चाहिए।”

विपक्षी सांसदों ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष संशोधन और कथित वोट चोरी के खिलाफ संसद भवन से मार्च शुरू किया, लेकिन पुलिस ने संसद मार्ग पर ही उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल