Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के हर्षिल में बादल फटने से भारी तबाही, सेना कैंप प्रभावित

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के हर्षिल में बादल फटने से भारी तबाही, सेना कैंप प्रभावित

Uttarkashi Cloudburst News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली के ऊंचाई वाले गांवों में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए या पानी में बह गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस घटना में करीब चार लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे हर्षिल के पास धराली गांव में बादल फटने से भयानक बाढ़ आ गई। इस आपदा ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद विनाशकारी बाढ़ आई. इस आपदा के कारण पानी और मलबे का एक ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया और कई एजेंसियों को इमरजेंसी राहत अभियान चलाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:  मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजा गया, पूर्व डिप्टी सीएम ने की ये मांग

Uttarkashi Cloudburst News: कई लोग लापता, सड़क संपर्क टूटा

इस बाढ़ में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। गंगोत्री धाम से सड़क संपर्क पूरी तरह ठप हो गया है। पानी और मलबे के तेज बहाव ने इलाके को जलमग्न कर दिया। राहत कार्य के लिए कई टीमें मौके पर भेजी गई हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “बाजार, होटल, सब कुछ बर्बाद हो गया। ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी।”

Uttarkashi Cloudburst News: सेना कैंप भी चपेट में

हर्षिल के तेल गाट में स्थित सेना का कैंप भी इस बाढ़ की चपेट में आ गया। इस कैंप में मेस और कैफे मौजूद हैं। कई जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। यह कैंप 14 राजरिफ यूनिट का है। इसके अलावा, उत्तरकाशी से 18 किमी दूर नेतला में भूस्खलन के कारण धराली तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। भारी बारिश के चलते हेलीकॉप्टर से राहत कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा। हर्षिल का हेलीपैड भी नदी के तेज बहाव में बह गया।

इसे भी पढ़ें:  Video: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले- ‘राहुल गांधी’ आपके दिमाग में है, मैंने उसे मार दिया है

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं। गंगोत्री में तैनात SDRF टीम ने अब तक 80 लोगों को धराली से रेस्क्यू किया है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now