Delhi-NCR Air Pollution: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम के वक्त गलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं, सर्दियों की दस्तक के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का डर भी सताने लगा है मौसम विभाग ने दिवाली से पहले धुंध और कोहरे की संभावना जताई है। वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का पहला चरण मंगलवार से लागू कर दिया गया है।
आज (16 अक्टूबर) दिल्ली का एक्यूआई 210 पार कर चूका है यानि खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा, आईएमडी के पूर्वानुमान में भी आने वाले दिनों में एक्यूआई के खराब श्रेणी में बने रहने की आशंका जताई है। प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में रहने की वजह से ये फैसला लेना पड़ा है। आमतौर पर ग्रैप-1 तब लागू किया जाता है, जब शहर का एक्यूआई 200 के पार पहुंच जाता है।
मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 211 दर्ज किया गया। ग्रैप-1 लागू होने के बाद होटलों और रेस्तरां में कोयले और लकड़ी के उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लागू रहेगी। दिल्ली-NCR में पहले चरण की पाबंदियां रहेंगी। इसके तहत लकड़ी और कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी। निर्माण स्थलों पर एहतियात बरतनी होगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के इलाकों की हवा खराब होने लगी है. बीते 3 दिन से दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्लालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, 237 AQI के साथ शहर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. आगामी दिनों में यह बहुत खराब श्रेणी में भी जा सकती है।
Implementation of actions under Stage I (Poor, Air Quality, AQI: 201-3OO) of the extant schedule of GRAP comes into immediate effect in Delhi-NCR pic.twitter.com/FqElL6TdXf
— ANI (@ANI) October 14, 2025
जानिए क्या होता है ग्रैप
एयर पाल्यूशन बढ़ने के बाद GRAP – Graded Response Action Plan लागू किया जाता है। ग्रैप का पहला चरण AQI 201 से 300 तक रहता है। दूसरा चरण AQI 301 से 400 तक रहता है। फिर तीसरा चरण AQI 401 से 450 तक रहता है। अगर AQI 450 से ज्यादा हो गया तो ग्रैप-4 लागू हो जाता है। हालांकि इसे सरकार की तरफ से ही लागू किया जाता है। जब तक सरकारी आदेश लागू नहीं होते हैं तब तक इसे लागू नहीं किया जाता है। इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लग जाती हैं।
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस तक कम और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस तक कम है 16 से 18 अक्टूबर तक आसमान के साफ रहने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय धुंध दिखाई दे सकती है। विभाग (IMD) की मानें तो दिवाली से पहले ही यानी 17 एवं 18 अक्टूबर को दिल्ली के आसमान में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 19 एवं 20 अक्टूबर को दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने की भी संभावना है हालांकि, 21 अक्टूबर को उमस के बीच गरज एवं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।










