सिरमौर |
Sirmour News: काउंसलर महिला वन स्टाप सेंटर, सिरमौर रविता चौहान द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमरऊ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को गुड़ टच, बेड टच, समानता के अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, इंटरनेट के दुष्प्रभावो व बच्चों के विभिन्न सवालों का भी जवाब दिया गया
शिविर में केंद्रीय मुख्य शिक्षक बलदेव सिंह, अध्यापक चतर सिंह,काउंसलर रविता चौहान, ज्योति चौहान व विद्यालय के दर्जनों बच्चे अनुष्का, खुशी, नंदिनी, गुंजन, मन्नू रिद्धिमा, प्रत्यूष, कंचन,लव, नव्यंक, प्रियल, आदित्य,अदिति, सिमरन, वंशिका, सारांश,दिव्यांश, हिमांशु, सिद्धू,सक्षम इत्यादि मौजूद थे।
Qatar Navy Men Case: कतर की जेल से रिहा किए गए पूर्व नौसैनिक, लौटे स्वदेश
- Advertisement -