Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour: पांवटा की बेटी स्नेहा करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व..!

Sirmour: पांवटा की बेटी स्नेहा करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व..!

Sirmour News: खेलो के क्षेत्र मे लगातार एक अलग छाप छोड़ने वाले स्कूल की जो कि जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की कोटड़ी ब्यास पंचायत मैं है। जी हां हम आज बात करते हैं शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की। जिसने लगातार इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैंडबॉल,योग,एथलीट में दिये है।

इसी कड़ी में कोटडी व्यास स्कूल की छात्रा स्नेहा का सिलेक्शन राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता जो की तेलंगाना राज्य के महबूबनगर में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक होना तय हुई है इसका राष्ट्रीय स्तरीय कैंप बिलासपुर के मोरसिंगी में 2 जनवरी से 7 जनवरी तक चल रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच स्नेह लता व अन्य इन खिलाड़ियों को खेल की बारीकीया सीखा रही है।

स्नेहा लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुई है। हैंडबॉल के साथ-साथ स्नेहा इसी वर्ष रगबी खेल में भी हिमाचल प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है।  इसके सिलेक्शन से जिला सिरमौर सहित कोटडी व्यास में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर वह सभी स्टाफ मेंबर ने स्नेहा वह उसके परिवार को बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें:  नाहन -कुमारहट्टी-शिमला NH पर पलटा सेब से भरा ट्रक

वही एसएमसी प्रधान मान सिंह सदस्य,सुमन, राजकुमार, मुलक़राज, कश्मीर कौर, वीणादेवी, विद्यादेवी, प्राइमरी स्कूल एसएमसी प्रधान सोमी देवी, पवन कुमार, सर्वजीत कौर, बी डी सी मेंबर्स शशि बाला ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है, और कहा कि हमें उम्मीद है नेशनल में इस बार हिमाचल टीम अच्छा प्रदर्शन करके लौटेगी।

शारीरिक शिक्षक और कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि लगातार मेहनत करने का फल है कि लगातार दूसरे वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिलेक्ट हुई इसके लिये स्नेहा को इस उपलब्धि हेतू बधाई व शुभ आशीर्वाद वहीं पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने स्नेहा की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है स्नेहा के माता-पिता को बधाई दी और आगमी प्रतियोगिता हेतु खिलाडी छात्रा को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल,स्टाफ, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को विशेष तौर पर बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें:  पच्छाद भाजपा से बागी दयाल प्यारी कांग्रेस में हुई शामिल, दिल्ली हाइकमान से ली सदस्यता

इस उपलक्ष पर स्कूल स्टाफ एचटी प्राइमरी अदृश्य अहमद, लेक्चर चतुर चौहान शशि गुप्ता ज्योति कुमारी राकेश कुमार सुशील कुमार मोहन ओमप्रकाश सोमनाथ आदि ने स्कूल की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है वही रिटायर्ड प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने भी इस उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी वह उनके पेरेंट्स को खिलाड़ी छात्र को बधाई दी है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.