Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: सिरमौर पुलिस ने डेढ़ साल में 10 बड़े नशा तस्करों को जेल पहुँचाया , 2.19 करोड़ रूपये की संपत्ति भी जब्त..!

Solan News, Sirmour News

Sirmour News: जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए पिछले डेढ़ साल में शानदार सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस अवधि में 10 बड़े नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया हैं और नशा तस्करी से बनाई उनकी 2.19 करोड़ रूपये की अवैध संपत्ति व नगदी को जब्त किया।

पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिरमौर पुलिस ने तीन प्रमुख मामलों में दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। 22 फरवरी 2024 को पांवटा साहिब में विशेष जांच इकाई (एसआईयू) की टीम ने दो व्यक्तियों से 353 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए तस्करों की 54 लाख रूपये की संपत्ति को सीज कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  बच्ची की मौत का हुआ खुलासा, सौतेली मां ने ही की थी मासूम की हत्या, गिरफ्तार

इसके अलावा, 22 फरवरी 2025 को दो अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने भारी मात्रा में नगदी जब्त की। पहले मामले में 95 लाख रूपये और दूसरे मामले में 70,70,702 रूपये की राशि बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेढ़ साल की अवधि में चिट्टा, नशीली दवाइयों और कैप्सूल की भारी मात्रा भी जब्त की गई।

पुलिस अधीक्षक निश्चित नेगी ने कहा, “नशा तस्करी के खिलाफ हमारी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। हमारा लक्ष्य नशे के इस गोरखधंधे को जड़ से खत्म करना है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि तस्करों की अवैध संपत्तियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीमें पूरी तत्परता से काम कर रही हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now