Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, फिर थाने में लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराई

Chamba Murder Sirmour News: कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, फिर थाने में लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराई kullu News

Sirmour News: सिरमौर जिले के पच्छाद (Pachhad Murder) में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने मां के शव को घर के पास खेत में दबा दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस स्टेशन में अपनी मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया।

ये वारदात सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के चड़ेच गांव में हुई। मृतक महिला की पहचान 51 वर्षीय जयमंती देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे पुष्प कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब गत शनिवार शाम को पच्छाद में भारी बारिश हो रही थी। बताया जा रहा है कि पुष्प कुमार का अपनी मां से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि नशे में धुत बेटे ने आवेश में आकर किसी लोहे की वस्तु से मां पर कई वार किए और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: पत्रकार अपहरण मामले में गिरीपार पत्रकार परिषद ने बुलाई आपातकालीन बैठक

हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। आरोपी ने सोमवार को अपनी मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। हालांकि, पंचायत के लोगों और आरोपी की बहन को पहले से ही उस पर शक हो गया था।

दरअसल, आरोपी की बहन धनमंती की अपनी मां से अंतिम बार शनिवार को बात हुई थी। इसके बाद रविवार को कोई संपर्क नहीं हो सका। सोमवार को भी जब मां से बातचीत नहीं हुई तो उसने अपने भाई से पूछा, जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसने अपने भाई को पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा और खुद भी थाने पहुंची।

इसे भी पढ़ें:  कालाअंब में ऑटो एजैंसी में लगी भीषण आग, लाखाें का नुक्सान

पुलिस ने इस मामले की जानकारी पंचायत और स्थानीय लोगों से भी जुटाई, जिसमें आरोपी पर शक जाहिर किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत से शव बरामद किया। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी भी मौके पर पहुंचे।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल