Solan News: अर्की में मारुति कार से 300 बोतलें अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

Published on: 1 July 2025
Solan News: अर्की में मारुति कार से 300 बोतलें अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

Solan News: सोलन जिले के अर्की में आज सुबह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को अर्की बाजार के पास हुई, जब अर्की थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक मारुति कार में अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मारुति कार (नंबर HP-07C-1666) को अर्की बाजार के पास रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 25 पेटियां, यानी कुल 300 बोतलें देसी शराब ‘हिम संतरा’ बरामद की गईं।

इस मामले में शामिल आरोपित कार का चालक, नरेश कुमार उर्फ संजू (42 वर्ष), जो बखालग तहसील अर्की के दिदु गांव का निवासी है, पुलिस को शराब का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब और वाहन को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया।

मामला दर्ज, जांच शुरू

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के आधार पर अर्की थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(ए) के तहत मामला (FIR नंबर 43/2025) दर्ज किया है। आरोपी नरेश कुमार से गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे बीएनएसएस 2023 की धारा 35(3) के तहत पाबंद किया गया। पुलिस अब आरोपी के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now