Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Cow Smuggling: बोरियों की आड़ में हिमाचल से बड़े पैमाने पर हो रही थी गौ तस्करी, गोरक्षा दल ने किया भंडाफोड़!

himachal Cow Smuggling: आलू की बोरियों में आड़ में हिमाचल से बड़े पैमाने पर हो रही थी गौ तस्करी, गोरक्षा दल ने किया भंडाफोड़!

Himachal Cow Smuggling: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में जोघों थाना इलाके के स्वारघाट के पास एक बड़ी तस्करी का खुलासा हुआ है। जानकारी अनुसार दीपावली की रात जिला सोलन की पंचायत बाहा, किनरी क्षेत्र में गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा गया।  राष्ट्रीय गोरक्षा दल ने आलू की बोरियों की आड़ में गायों की तस्करी करते हुए एक यूपी नंबर की ट्रक को पकड़ा। इस कार्रवाई में टीम ने तस्करों के चंगुल से 12 बैलों को छुड़ाया, लेकिन दुखद पहलू यह है कि इनमें से 10 बैल पहले ही मर चुके थे। बचे दो बैलों को सुरक्षित गोशाला में भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग! धर्मपुर में बेकाबू इनोवा कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचला,धर्मपुर में बेकाबू इनोवा कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचला, 5 की मौत की सूचना, बढ़ सकता है आंकड़ा

घटना की जानकारी देते हुए गोरक्षा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि वे स्वारघाट की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में करीब दो किलोमीटर पहले एक संदिग्ध यूपी नंबर की ट्रक सड़क किनारे खड़ी दिखी। शक होने पर उन्होंने पास जाकर देखा, लेकिन ट्रक में कोई नहीं था। इसके बाद उन्होंने प्रधान डीडी राणा को सूचना दी। राणा मौके पर पहुंचे और तिरपाल उठाकर देखा तो अंदर 12 बैल भरे मिले। ट्रक के पिछले हिस्से में बैल ठूंस रखे गए थे, जबकि आगे आलू की बोरियों से ढंका गया था, ताकि किसी का ध्यान न जाए।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: संदिग्ध हालात में मिला HRTC के जीएम का शव, पुलिस जांच में जुटी

टीम ने तुरंत ट्रक खाली करवाया और मृत बैलों का पोस्टमार्टम कराया गया। जिंदा बचे दो बैलों को गोशाला में पहुंचाया गया। डीडी राना ने बताया कि उन्होंने जोघों पुलिस को इसकी खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। ट्रक का मालिक गाजियाबाद का रहने वाला है, जबकि चालक सहारनपुर का है, जो घटना के बाद फरार हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और तस्करों को पकड़ने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। बीबीएन पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एक टीम को सहारनपुर भेजा गया है, ताकि ट्रक के चालक व मालिक से इसके बारे में पूछताछ की जा सके।

इसे भी पढ़ें:  हवा में हुए विकास का ढिंढोरा पीट कर जनता को बेवकूफ बना रहे है विधायक :- राम कुमार

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डीडी राणा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद पंवार, संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर, चेयरमैन लकी, जिला संयोजक बजरंग दल मोहित ठाकुर, रोहित कुमार (महा सचिव सोलन), टीम लीडर संजू बाबा, युवराज, दीपि, अमित शर्मा, पीन्दी, अनिल कुमार, मुकुल बसी, सतीश कुमार, सुखवीर राणा, चतर सिंह सहित सैंकड़ों गौभक्त मौजूद रहे।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now