Solan: विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने 50 लाख की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा हर गांव को सड़कों से जोड़ना प्राथमिकता.!

Published on: 6 March 2025
Solan: विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने 50 लाख की विकास परियोजना का किया उद्घाटन, कहा हर गांव को सड़कों को जोड़ना प्राथमिकता.!

Solan News: कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में नाहरी सड़क में 28 लाख रुपये टायरिंग, गड़खल मेला ग्राउंड की सुरक्षा के लिए 5 लाख रुपये की प्रोटेक्शन वाल निर्माण कार्य, बांजणी सम्पर्क मार्ग में 12 लाख, रुपए की लागत से 1200 मीटर की टायरिंग के अलावा कोट पंचायत के बडोल गांव के लिए 4 लाख की लागत से निर्मित 1500 मीटर एम्बुलेंस रोड जनता को समर्पित किया।

विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि, “सड़के गांवों की जीवन रेखा हैं। हमारी प्राथमिकता कसौली विधानसभा के हर गांव को सड़कों से जोड़ना है। पिछले दो वर्षों में जितने भी कार्य शुरू किए हैं, उन सभी को जनता के समर्पित किया जा रहा है। आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में  जल आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि “कसौली के लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं हमेशा जनता की समस्याओं को हल करने के लिए कदम उठाता रहूंगा।”

इस अवसर पर विधायक ने जन समस्याओं को भी सुना और कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उन्होंने कुछ समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से विधायक का स्वागत किया और उनके कार्यों की सराहना भी की।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

इसके अलावा विधायक ने गढखल गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगता के समापन पर विजेता ओर उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। इस मौके पर एसडीएम कसौली महेंद्र प्रताप, एक्सियन पीडब्ल्यूडी  कसौली गुरविंदर राणा , एसडीओ पीडब्ल्यूडी कसौली विशाल भारद्वाज, थाना प्रभारी कसौली धनवीर सिंह, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now