Solan News: कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में नाहरी सड़क में 28 लाख रुपये टायरिंग, गड़खल मेला ग्राउंड की सुरक्षा के लिए 5 लाख रुपये की प्रोटेक्शन वाल निर्माण कार्य, बांजणी सम्पर्क मार्ग में 12 लाख, रुपए की लागत से 1200 मीटर की टायरिंग के अलावा कोट पंचायत के बडोल गांव के लिए 4 लाख की लागत से निर्मित 1500 मीटर एम्बुलेंस रोड जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर विधायक ने जन समस्याओं को भी सुना और कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उन्होंने कुछ समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से विधायक का स्वागत किया और उनके कार्यों की सराहना भी की।
इसके अलावा विधायक ने गढखल गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगता के समापन पर विजेता ओर उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। इस मौके पर एसडीएम कसौली महेंद्र प्रताप, एक्सियन पीडब्ल्यूडी कसौली गुरविंदर राणा , एसडीओ पीडब्ल्यूडी कसौली विशाल भारद्वाज, थाना प्रभारी कसौली धनवीर सिंह, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
- सीआरपीएफ कमांडेंट कमल सिसोदिया : महिला सशक्तिकरण और देशभक्ति की मिसाल..!
- Mandi: सोलन के किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित..!
- Himachal News: कनाडा भागने की फ़िराक में थी पंजाब की दो महिला नशा तस्कर, हिमाचल पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा..!
Solan: नालागढ़ में दो युवकों से बरामद हुई अवैध 32 mm पिस्तौल, पुलिस ने दर्ज किया मामला..!