Solan Crime News: नालागढ़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए खेड़ा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस ने कार नंबर HP12M-8283 में सवार इन युवकों से एक 32 mm बोर की पिस्तौल जब्त की, है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लव कुमार (28) और प्रभजीत सिंह (32) के रूप में हुई है।

ज़ीरो टॉलरेंस नीति का आश्वासन
पुलिस जिला बद्दी ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों और अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग ने इस मामले में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
- Sirmour: स्कूल के बाहर बाइक स्टंट कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट, नाबालिग समेत 4 युवक गिरफ्तार..!
- Solan: परवाणू के पास बस में आग लगने की खबर गलत, बिजली के करंट से एक यात्री की मौत.!
- Shimla: होटल के कमरे में लगी आग, ज़िंदा जलकर पर्यटक की दर्दनाक मौत..!
Solan: बाइक स्टंटबाजी का शौक पड़ा भारी, युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला