गुड जॉब Solan Police: पाँच महीनों में 9 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को किया ध्वस्त, सलाखों के पीछे पहुंचाए 217 आरोपी


Good Job Solan Police:

सोलन |
Good Job Solan Police: सोलन ज़िला पुलिस लगातार नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी नज़र बनाए हुए है। इसी के चलते पिछले पाँच महीनों में ही ज़िला पुलिस ने 9 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

जिससे ज़िला में चिट्टा तस्करी करने वाले गिरोहों की गतिविधियों में और चिट्टा की सप्लाई में भारी कमी आई है। इसी कड़ी में दिनांक 06-12-23 को सोलन ज़िला की स्पेशल टीम ने दो युवक जो सोलन शहर में नौजवानों को चिट्टा बेचने की फिराक में थे, उन्हें क़रीब 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ़्तार किया तथा इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया।

पकडे गए दोनों आरोपियों कैलाश पुत्र दुलाराम निवासी गांव जुडू शीलाल डाकघर व तहसील कुपवी जिला शिमला और चंदन पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी गांव हट कोट तहसील अर्की जिला सोलन को पुलिस रिमांड पर लेकर अभियोग की आगामी जाँच की गई जिसमें पता चला कि यह दोनों आरोपी इस चिट्टा को एक मोहाली से एक चिट्टा तस्कर जगसीर उर्फ़ जैस से खरीद कर लाये थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example