Kasauli Tower Lightning Video Viral on Social Media : हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज़ हवाओं, बारिश, ओलों और गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। इस बीच कसौली से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आकाशवाणी केंद्र के टावर पर बिजली गिरते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, बुधवार शाम को कसौली में मौसम अचानक बिगड़ गया। काले बादलों के साथ तेज़ गर्जना, हवा और बिजली की चमक ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। इसी दौरान आकाशवाणी केंद्र के टावर पर आसमानी बिजली गिरने की एक घटना सामने आई। इस घटना को किसी स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में बिजली का गिरना साफ-साफ नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और लगातार इसे शेयर भी कर रहे हैं।
Kasauli Tower Lightning Video
वहीं आकाशवाणी केंद्र के प्रभारी एस.एस. राठौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को कई बार टावर पर बिजली गिरी। उन्होंने कहा, “हमारी टीम लगातार चार से पांच घंटे से पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। प्रसारण में किसी तरह की रुकावट नहीं आई है। हल्का-फुल्का नुकसान हुआ है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।”
टावर पर बिजली गिरने का यह दृश्य स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए चौंकाने वाला रहा। कसौली जैसे शांत पर्यटक स्थल पर ऐसी प्राकृतिक घटनाएं लोगों के मन में डर पैदा कर देती हैं। वायरल हो रहे वीडियो ने जहां लोगों की जिज्ञासा बढ़ाई है, वहीं चिंता भी जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में मौसम के अचानक बदलने के कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं। उन्होंने खराब मौसम के समय में लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है, खासतौर पर पर्यटक स्थलों पर भ्रमण के दौरान।
-
Himachal News: हिमाचल के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य पर लगे छात्राओं से अनैतिक व्यवहार के गंभीर आरोप, जांच जारी..!
-
Himachal News: हिमाचल हाईकोर्ट में विमल नेगी मौत मामले में फैसला सुरक्षित, सुनवाई के दौरान हुए कई खुलासे…
-
Himachal Politics: हिमाचल कांग्रेस में विरासत और सियासत की जंग तेज,
-
Shimla Masjid Controversy: संजौली मस्जिद विवाद ने फिर माहौल गरमाया, देवभूमि संघर्ष समिति ने बिजली और पानी काटने की उठाई मांग..!












