KIPS Sanwara: कसौली इंटरनेशनल स्कूल के तीन निशानेबाजों का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

Published on: 5 July 2025
KIPS, Sanwara: कसौली इंटरनेशनल स्कूल के तीन निशानेबाजों का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

KIPS Sanwara: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के तीन होनहार विद्यार्थियों ने देहरादून में आयोजित इंडिया ओपन एनआर इवेंट्स शूटिंग प्रतियोगिता में अपनी लक्ष्य साधने की असाधारण क्षमता, मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय तथा समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तीनों विद्यार्थियों ने अपने शानदार स्कोर के दम पर राष्ट्रीय स्तर की ओपन ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में प्रवेश सुनिश्चित किया है।

कक्षा ग्यारह के छात्र अंश कौशल ने दस मीटर एयर राइफल युवा पुरुष वर्ग में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए 378/400 अंक अर्जित किए। उनका संयम, मज़बूत फोकस और बेजोड़ निशाना इस बात का प्रमाण है कि वे भविष्य के एक उभरते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ हैं।

कक्षा सात के छात्र लक्ष्य कौशल ने उपयुवा पुरुष वर्ग में 376/400 अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि उम्र प्रतिभा की सीमा नहीं होती। इतनी कम आयु में इतना सधा हुआ प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मनियंत्रण का प्रतिफल है।

कक्षा दस की छात्रा प्रियांशी अरोड़ा ने महिला वर्ग में 378/400 अंक अर्जित कर उत्कृष्टता का परिचय दिया। उनकी लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता और मानसिक दृढ़ता उन्हें भविष्य की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनने की दिशा में अग्रसर कर रही है।

प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया तथा उपप्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि,
इन बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो, मार्गदर्शन सशक्त हो और मन में जीतने की ललक हो तो सफलता सिर झुकाकर आपका स्वागत करती है।

विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के संपूर्ण सहयोग को दिया। यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल किप्स परिवार के लिए बल्कि सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

KIPS Sanwara ने मनाया 17वां वार्षिक समारोह

ND Prajasatta

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now