Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: ओम आर्य ने प्रेम नगर में स्कूली बच्चों को खेलने के लिए ट्रैकसूट किए आवंटित

Solan News: ओम आर्य ने प्रेम नगर में स्कूली बच्चों को खेलने के लिए ट्रैकसूट किए आवंटित

सोलन|
Solan News: हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक व प्रतिष्ठित व्यवसायी ओम आर्य ने संगठन के अध्यक्ष रवि वर्मा वरिष्ठ सदस्य हरपाल शर्मा मीडिया प्रभारी सृष्टि वर्मा और विक्रम ठाकुर के साथ राजकीय माध्यमिक पाठशाला प्रेम नगर में स्कूली बच्चों को खेलने के लिए ट्रैकसूट आवंटित किए।

ओम आर्य ने अपने संबोधन में कहा खेल के महत्व को जैसे हम भूलते जा रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और वीडियो गेम्स में ही खेल खेलते हैं। अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है।

इसे भी पढ़ें:  Kasauli Update: संत निरंकारी मिशन के शिविर में 132 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं होती। गांव से आने वाले खिलाड़ियों में भी अच्छी प्रतिभा देखने को मिलती है। वही राष्ट्र विकसित या सामर्थ्यवान बन पाता है, जिस देश का युवक स्वस्थ होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मायाराम शर्मा एवं अन्य सभी अध्यापक व एसएमसी प्रधान अश्विनी कुमार सूद और और बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  Solan News : सोलन के अमर सिंह वर्मा होंगे सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now