Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: चंडीगढ़ से शिमला निकले युवकों ने रास्ते में की लूट, सोलन में दूध बेचने जा रहे ग्रामीण को बनाया निशाना..!

Solan News: चंडीगढ़ से शिमला निकले 3 युवकों ने रास्ते में की लूट, सोलन में दूध बेचने जा रहे ग्रामीण को बनाया निशाना..!

Solan News: सोलन जिले के कंडाघाट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दूध बेचने जा रहे एक ग्रामीण से तीन युवकों ने लूट की वारदात अंजाम दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित साहिल, निवासी गांव डेडघराट, जब सुबह करीब 9:30 बजे NH-5 पर पैदल कंडाघाट की ओर जा रहा था, तभी थड़ामुला बाबा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने रास्ता रोक लिया।

तीनों युवक मोटरसाइकिल (नंबर CH01AB-4688) से उतरे और साहिल से समय पूछने के बहाने उसके नज़दीक आए। इसी दौरान मौका पाकर तीनों ने मिलकर उससे 1500 रुपये छीन लिए और भाग निकले। इसके बाद साहिल ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू: कोटि से इनोवा कार व पैसे लुट कर भागने वाले शातिरों को पुलिस ने दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही थाना कंडाघाट की पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और क्षेत्र के संभावित स्थलों पर नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस की तेजी रंग लाई और कुछ ही मिनटों में तीनों आरोपियों को पुराने पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल समेत धर दबोचा गया। आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी के अलावा एक छुरा और दराट भी बरामद किए गए हैं। साथ ही, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों में से एक की पहचान सुखविंद्र पुत्र गोबिंदर बाबा, निवासी एसएएस नगर, मोहाली (पंजाब), उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। दो अन्य आरोपी नाबालिग पाए गए हैं, जिनके खिलाफ भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों युवक छात्र हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। यह भी ज्ञात हुआ कि वे सुबह तड़के 3:30 बजे मोहाली से शिमला के लिए निकले थे।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने पाइनग्रोव विद्यालय में खेल परिसर का किया लोकार्पण

फिलहाल पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि मोटरसाइकिल किसकी है और आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले भी रहा है या नहीं। दो नाबालिगों को आज PMJJB सोलन के समक्ष पेश किया जा रहा है, जबकि मुख्य आरोपी सुखविंद्र को कल अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच गहनता से जारी है।मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now