IPL 2025 Final: 73 रोमांचक मुकाबलों के बाद IPL 2025 का चैंपियन आज तय हो जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्वालिफायर-1 में PBKS को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी।
वहीँ दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने रविवार को क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात देकर खिताबी जंग में कदम रखा। पंजाब ने लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन क्वालिफायर-1 में अपने घरेलू मैदान पर बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। RCB ने पंजाब को 101 रनों पर समेटकर 10 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी।
वहीँ पंजाब ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर शानदार वापसी की। अब सवाल यह है कि RCB या PBKS? यह सवाल करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के मन में कौंध रहा है। फाइनल से पहले हम दोनों टीमों की कमजोरियों पर नजर डालते हैं। जो टीम अपनी कमजोरियों पर काबू पा लेगी, वही ट्रॉफी उठाएगी।
IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स की कमजोरी
पंजाब को फाइनल में अर्शदीप सिंह के लिए मजबूत गेंदबाजी जोड़ीदार की जरूरत होगी। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन 26 मई के बाद स्वदेश लौट चुके हैं, क्योंकि वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं। यानसन ने 14 मैचों में 16 विकेट लिए और अर्शदीप का शानदार साथ दिया। उनकी जगह अब काइल जैमीसन को मौका दिया गया है।
पंजाब के पास डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के विकल्प सीमित हैं। यानसन के जाने के बाद अर्शदीप के साथ कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं है। हालांकि, काइल जैमीसन ने यह जिम्मेदारी संभाली है। विजयकुमार वैशाख को डेथ ओवर्स में विकेट चटकाने होंगे।
IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमजोरी
वहीँ दूसरी ओर, RCB के कप्तान रजत पाटीदार चोट से उबरकर लौटे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी फॉर्म प्रभावित हुई है, जिससे अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ गया है। टिम डेविड भी चोटिल हैं, और उनके बारे में कोई नई जानकारी नहीं है। RCB के पास गुणवत्तापूर्ण स्पिनरों की कमी है।
सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी मिडिल ओवर्स में रन रोकने में नाकाम रही है। दोनों ने लीग स्टेज के अंतिम दो मैचों में काफी रन लुटाए। भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और रोमारियो शेफर्ड भी पिछले लीग मैचों में महंगे साबित हुए। आपके हिसाब से दोनों में से कौन सी टीम खिताब की प्रबल दावेदार है?
-
Shreyas Iyer की कप्तानी में Punjab Kings 11 साल बाद IPL फाइनल में..!
-
PKL 2025 : सिरमौर के अनिल जस्टा को प्रो कबड्डी में यू मुम्बा ने 78 लाख में खरीदा
-
Covid 19 Cases In India: भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े..!
-
iQOO Neo 10 Lanched: मिड-रेंज में धमाल मचाने आया नया स्मार्टफोन! ,7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर से लैस..!
-
Bank Fraud: RBI की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, ठगों ने बैंकों को लगाया इतने करोड़ का चूना…!











