Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mohammed Shami ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने

Mohammed Shami ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने

Sher-E-Hindustan Mohammed Shami: दुबई में खेले गए मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम को धूल चटा दी। शमी ने 10 ओवर में सिर्फ 53 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसमें उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर एक नया मुकाम हासिल किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर ढेर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। ICC टूर्नामेंट्स में मोहम्मद शमी ने पांचवीं दफा पंजा खोला है। इसी दौरान मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। अब इस फॉर्मेट में मोहम्मद शमी के नाम 202 सफलता हो गई है। मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ अपना 104वां मुकाबला खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई करेगी साउथ अफ्रीका, जानिए

शमी ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही सौम्य सरकार को बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने मेहंदी हसन मिराज को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया। शमी ने बांग्लादेश की छठी विकेट की 154 रन की साझेदारी को तोड़ते हुए जाकिर अली को 68 रन पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद को भी धूल चटा दिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शमी के अलावा हर्षित राणा और अक्षर पटेल ने भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान किया। हर्षित ने 3 और अक्षर ने 2 विकेट झटके। बांग्लादेश की ओर से तौहिद हृदोय ने 118 गेंदों पर शानदार 100 रन की पारी खेली, लेकिन उनके प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे।

इसे भी पढ़ें:  आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर का तूफान, जैकब डफी की बजा डाली बैंड, देखें वीडियो

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज ने 5 विकेट अपने नाम किया था। दरअसल, रवींद्र जडेजा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोला था। वहीं अब मोहम्मद शमी ने भी पंजा खोल दिया है और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

  • 5/36 रवींद्र जड़ेजा बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल 2013
  • 5/53 मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश, दुबई 2025
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.