Sports News: सूर्या की खराब कप्तानी, इस वजह से भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा T-20 हारा..!

Photo of author

Tek Raj


Sports News: सूर्या की खराब कप्तानी, इस वजह से भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा T-20 हारा..!

Sports News: सूर्यकुमार यादव की खराब कप्तानी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T-20 भारत को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 125 रन का टारगेट 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स इस लो-स्कोरिंग मुकाबले के टॉप रन स्कोरर रहे।

भारतीय टीम के दिए 124 रन  के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय अफ्रीकी टीम 86 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर स्ट्रगल कर रही थी। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और वरुण चक्रवर्ती 5 विकेट ले चुके थे। इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों से बॉलिंग कराने का फैसला लिया। यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया और स्टब्स और जेरार्ड कूत्जी (9 बॉल पर 19 रन) ने 8वें विकेट के लिए 20 बॉल पर 42 रन की नाबाद साझेदारी बना दी।

यहां भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के तीन ओवर बाकी रह गए। 125 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीका ने संभलकर शुरुआत की। टीम ने 5 ओवर के बाद 32 रन के स्कोर पर एक ही विकेट गंवाया था। यहां से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर भेज दिया। यहां मेजबान टीम का स्कोर 66/6 हो गया। लेकिन, नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स एक एंड पर खड़े हो गए, वे आखिर तक टिके रहे और 47 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

kips600 /></a></div><p>वहीं  टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी <a href=भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके, वहीं अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने शुरुआती 3 विकेट 15 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला। 87 रन पर भारत ने 6 विकेट गंवा दिए, यहां अर्शदीप सिंह बैटिंग करने उतरे, जिन पर हार्दिक भरोसा नहीं कर सके। उन्होंने कई सिंगल छोड़े, जिस कारण आखिरी 4 ओवर में टीम 31 रन ही बन सके। यहां हार्दिक आखिर में अकेले पड़ गए।

हालांकि वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी से छोटे टारगेट के बावजूद भारत ने मैच में वापसी कर ली थी। टीम ने 16 ओवर में 88 रन पर साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिरा दिए थे। यहां स्पिनर अक्षर पटेल के 3 ओवर बाकी थे, जिन्होंने पहले ओवर में स्टब्स के खिलाफ 2 ही रन दिए थे। अक्षर की जगह सूर्या ने पेसर्स से गेंदबाजी करवाई गई।

साउथ अफ्रीका ने 16वें ओवर में  7वां विकेट गवाया, यहां जेराल्ड कूट्जी बैटिंग करने आए। उन्होंने अर्शदीप सिंह और आवेश खान के खिलाफ 2 चौके और एक छक्का लगा दिया। उनकी बैटिंग ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े स्टब्स का काम आसान कर दिया। कूट्जी ने 9 गेंद पर 19* रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में हार्दिक के खिलाफ आखिरी 2 ओवरों में महज 11 रन खर्च किए थे। जिस कारण भारत बड़ा स्कोर भी नहीं बना सका।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example