Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jeffrey Vandersay की फिरकी में उलझी टीम इंडिया, 32 रनों से हारी..!

Jeffrey Vandersay की फिरकी में उलझी टीम इंडिया, 32 रनों से हारी!

Jeffrey Vandersay Spin:  श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को दूसरे वनडे मैच में 32 रन से हार का सामना कराया। यह मुकाबला कोलंबो में खेला गया, जहां श्रीलंका ने 240 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक डिफेंड किया और भारत को 208 रन पर समेट दिया।

Jeffrey Vandersay का जबरदस्त प्रदर्शन और भारतीय बल्लेबाजों की विफलता

इस मैच में भारतीय टीम के लिए केवल रोहित शर्मा और अक्षर पटेल ही संघर्ष करते दिखे, जबकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। वांडरसे ने भारतीय टीम के पहले 6 बल्लेबाजों को आउट करके अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी इस शानदार स्पेल के चलते वे वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले दूसरे रिस्ट स्पिनर बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  फैन हो तो ऐसा...विराट कोहली से मांगा था शतक, कसम पूरी होते ही रचा ली शादी, देखें फोटो

वानिंदु हसारंगा की जगह टीम में शामिल हुए जेफ्री वांडरसे

वानिंदु हसारंगा की चोट के कारण वांडरसे को टीम में शामिल किया गया था, और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया। मैच के बाद वांडरसे ने अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “टीम में शामिल होने से पहले मुझे काफी दबाव का सामना करना पड़ा। मैं छुट्टी से वापस आ रहा था और मुझे कुछ खास करना था। इस तरह के स्पेल का श्रेय लेना आसान नहीं है, लेकिन मैं बल्लेबाजों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें इस स्कोर तक पहुंचाया।”

हसारंगा श्रीलंका के नंबर 1 स्पिनर

वांडरसे ने यह भी स्वीकार किया कि हसारंगा श्रीलंका के नंबर 1 स्पिनर हैं, और उन्होंने टीम के माहौल, चयन और संतुलन को समझने की कोशिश की। वांडरसे ने कहा, “यह कठिन था, लेकिन मुझे खुद को प्रेरित करते रहना पड़ा। विकेट पर सहायता मिल रही थी, इसलिए मैंने बुनियादी बातों को सही करने और अच्छे एरिया में हिट करने की कोशिश की। यह मेरा कुछ समय बाद पहला मैच था, इसलिए मुझे सही एरिया में गेंदबाजी करनी थी। जब मैंने पहला विकेट (रोहित शर्मा) लिया, तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मुझे छह विकेट लेने में सफलता मिली।”

इसे भी पढ़ें:  Priyanka Chopra ने पहली बार बिना चेहरा छिपाए शेयर की मालती की फोटो

जेफ्री वांडरसे का वनडे करियर

जेफ्री वांडरसे ने 2015 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक 23 मैचों में उनके नाम 26.72 की औसत से 33 विकेट हैं और उनकी इकॉनमी 5.41 की रही है। वांडरसे का यह प्रदर्शन श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और उनके करियर के लिए एक नई शुरुआत का संकेत है।

इसे भी पढ़ें:  मोहम्मद आमिर की 'बदतमीजी' पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.