Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उप मुख्यमंत्री की बेटी Aastha Agnihotri ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Mukesh Agnihotri Daughter Aastha Agnihotri

Lok Sabha Elections 2024: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री (Aastha Agnihotri) ने लोकसभा या विधानसभा चुनाव में उतरने से इनकार कर दिया है। आस्था ने अपनी मां के निधन का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है।

आस्था अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, “मैं अपनी मां प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के बिना जीने का रास्ता तलाश रही हूं। इस दु:खद घड़ी में लोकसभा या विधानसभा जाने की लालसा नहीं है।

उन्होंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह चुनाव नहीं लड़ने की अपनी इच्छा जता रही हैं। उन्होंने पोस्ट में कहा, “मेरी मां की अनगिनत समृतियों ने मुझे भीतर से तोड़ दिया है। यह समय मां को श्रद्धासुमन अर्पित करने का है, चुनाव लड़ने का कतई भी नहीं है। इसलिए प्रस्ताव करने के लिए कांग्रेस आलाकमान और सभी का आभार। ”

इसे भी पढ़ें:  Una News: फैक्ट्री मालिक ने मामूली कहासुनी पर मजदूर की मारी गोली!, मजदूर की मौत

उन्होंने कहा कि “मैं आलाकमान का शुक्रिया करती हूं कि उन्होंने मुझे चुनाव लड़ने के काबिल समझा। ये मेरे लिए सम्मान की बात है लेकिन मेरी मां को गए अभी 2 महीने ही हुए हैं। मैं फिलहाल अपनी मां से जुड़ी भावनाओं और उनकी यादों से जूझ रही हूं। चुनाव लड़ने की परिस्थितियां नहीं हैं। इसलिये मैंने विनम्रतापूर्वक चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की है। ”

दरअसल कांग्रेस इन दिनों लोकसभा के साथ-साथ हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है। पिछले हफ्त दिल्ली में हुई CEC की बैठक में चार लोकसभा में से सिर्फ शिमला और मंडी पर ही उम्मीदवार फाइनल हो पाए. इस बीच खबर आई कि बैठक में हमीरपुर लोकसभा सीट से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री की बेटी के नाम पर भी चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें:  केसीसी बैंक से गायब हुए 22 लाख रुपए, कैश कम निकलने पर तीन कर्मियों पर गिरी गाज

आस्था ने पार्टी हाई कमान द्वारा टिकटों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक के दौरान अपना नाम लिए जाने पर पार्टी और वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। आस्था ने जहां हमीरपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से सीधे तौर पर इनकार किया है तो वहीं गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में स्थानीय नेताओं को तरजीह देने की वकालत की है।

आस्था ने गगरेट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वो दो-दो विधानसभा क्षेत्रों से उनके परिवार द्वारा ही चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से हरोली विधानसभा से एक रिश्ता जुड़ा हुआ है और पिता मुकेश अग्निहोत्री लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। ऐसे में किसी और विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की कोई लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि गगरेट से किसी भी स्थानीय नेता को ही चुनाव लड़वाना चाहिए। वहीं आस्था ने पार्टी के प्रचार के लिए अपनी हामी भरते हुए कहा कि उनका परिवार कांग्रेस के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  HRTC Bus Attack: पंजाब में HRTC की बस पर फिर से हमला, नंगल में बाइक सवार बदमाशों ने किया पथराव

EPFO New Update: EPFO ने कैश विड्रॉल के नियमों में किया बड़ा बदलाव, PF खाताधारकों के लिए फायदेमंद खबर

Mandi News: चलते-चलते खुल गया HRTC बस का टायरों का हिस्सा

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कंवर ग्रेवाल ने जमकर मचाया धमाल, दर्शकों को नचाने के साथ दिया अनुशासन का संदेश

RPF Recruitment 2024: RPF में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू

LOK Sabha Elections 2024: 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों के लिए होगा प्रथम चरण का मतदान

Himachal News: ‘मोहन मीकिन’ कंपनी पर NGT ने मांगी रिपोर्ट,प्राकृतिक जल स्रोत को प्रदूषित करने संबंधी मामला

Aastha Agnihotri | Deputy CM Mukesh Agnihotri 

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment