Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: उद्योगपति डॉ. महिंद्र शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 1.01 करोड़ रुपये का दिया दान

Himachal: उद्योगपति डॉ. महिंद्र शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 1.01 करोड़ रुपये का दिया दान

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी डॉक्टर महिंद्र शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा को 1.01 करोड़ रुपये की धनराशि दान की है। यह उदार योगदान अगले छह वर्षों तक हर गुरुवार को त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन प्रदान करेगा।

डॉक्टर शर्मा ने आज श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग को कटरा में एक समारोह के दौरान 1.01 करोड़ रुपये का पंजाब नेशनल बैंक ड्राफ्ट भेंट किया। इस अवसर पर उनके पुत्र ध्रुव शर्मा भी उपस्थित थे।

डॉक्टर महिंद्र शर्मा ने 18 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले हर गुरुवार को श्रद्धालुओं को तारकोटे में लंगर प्रदान करने के लिए 31,000 रुपये प्रति लंगर की दर से धनराशि दान की है। इस प्रकार, इस अवधि के दौरान, इस धनराशि से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 325 लंगर आयोजित करने की धनराशि प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना पुलिस ने पशुशाला से बरामद किया चूरा पोस्त और बीज की बड़ी खेप

61 वर्षीय डॉक्टर महिंद्र शर्मा ऊना जिले के बढ़ेड़ा राजपूतां से संबंध रखते हैं। विज्ञान में स्नातक, एमबीए और डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त कर चुके समाजसेवी डॉक्टर महिंद्र शर्मा को जन सेवा विरासत में मिली है और वह इस पारिवारिक परंपरा को बखूबी निभा रहे हैं। उनके पिता स्वर्गीय पंडित अमर नाथ शर्मा ने गरीब कन्याओं की शादी, मंदिर, विद्यालयों, पियाऊ और भंडारे आयोजित करके स्थानीय लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।

डॉक्टर महिंद्र शर्मा नई दिल्ली के इस्कॉन मंदिर की नवीकरण, पुनरोद्धार समिति के वाइस चेयरमैन हैं और यमुना नदी के पुनरोद्धार के लिए गठित हरी यमुना समिति के उपाध्यक्ष भी हैं। उनकी गणना देश के चोटी के समाजसेवी उद्योगपतियों में की जाती है। उनकी कंपनी देशभर में राष्ट्रीय महत्व की इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, होटल, फूड प्रोसेसिंग, शिक्षा व रियल एस्टेट की अनेक परियोजनाओं का निर्माण कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  Online Shopping Fraud: हिमाचल में भैंस खरीदने के चक्कर में शख्स ने गंवाए 1.75 लाख

महिंद्र शर्मा अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं, जो समाज के दबे-कुचले वर्ग के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। महिंद्र शर्मा ने कहा कि परमात्मा ने जीवन में सफलता प्रदान की है और हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के जरूरतमंदों की मदद करें। कोई भी व्यक्ति बिना मदद के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। पिता पंडित अमरनाथ शर्मा द्वारा दी गई प्रेरणा उन्हें सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है।

उन्होंने कहा कि ऊना उनकी जन्मभूमि है और हिमाचल देवभूमि के संस्कारों ने उन्हें आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि समाज के बेहतर कार्य के लिए हमें आशीर्वाद दे रहा है, यह अपने आप में प्रभु के आशीर्वाद से संभव हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना: नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, मामला दर्ज
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.