Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Aisan Games: चीन ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं दी एंट्री, बढ़ा विवाद-भारत ने उठाया ये कदम

china did not give entry to three Aisan Games indian players

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क | 22 सितम्बर
भारत के तीन खिलाड़ियों को 19वें एशियन गेम्स (Aisan Games) में एंट्री नहीं देने के कारण चीन और भारत के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भारत ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है।

भेदभावपूर्ण कार्रवाइयों की निंदा: विदेश मंत्रालय ने चीन की भेदभावपूर्ण कार्रवाइयों की निंदा करते हुए कहा है कि भारत अधिवास या जातीयता के आधार पर अपने नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार को अस्वीकार करता है।

मंत्रालय ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि चीन की हरकतें एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों का उल्लंघन करती हैं। वहीँ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने एशियाई खेलों के लिए अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  ममता आज केंद्र के खिलाफ देंगी धरना

दरअसल, एश‍ियन गेम्स का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है। ये गेम्स 23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे। भारत के वुशू ख‍िलाड़ी भी हांगझोउ में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू (Nyeman Wangsu), ओनिलु टेगा (Nyeman Wangsu) और मेपुंग लाम्गू (Mepung Lamgu) को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया।

ये सभी भारतीय खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के रहने हैं। उनमें से एक को एक्रिडिएशन (मान्यता) मिल गया था और दो उसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब टीम बुधवार को चीन के लिए रवाना हुई तो उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि बोर्डिंग के लिए कोई उचित मंजूरी नहीं थी। इसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को दिल्ली में मौजूद जेएलएन स्टेडियम में स्थ‍ित SAI हॉस्टल में वापस लाया गया।

इसे भी पढ़ें:  पुलवामा में कश्मीर पंडित को आतंकी ने मारी गोली

एशियन गेम (Aisan Games) में चीन द्वारा तीन भारतीय खिलाड़ियों को एंट्री न दिए जाने पर नाराज भारत ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। चीन की इस हरकत के विरोध में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया। वे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीन जाने वाले थे।

Aisan Games-2023

12th Fail Movie Update: निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने दिल्ली की रियल लाइफ लोकेशंस में की फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग

Government Jobs in Himachal: टीजीटी सहित अन्य शिक्षकों के भरे जाएंगे 5291 पद, देखें अधिसूचना !

Phone Tapping in Himachal: फिर जागा फोन टैपिंग का जिन्न,नेता प्रतिपक्ष ने BJP विधायकों के फोन टैप का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ें:  भारत सरकार ने Mumbai Airport पर एयर स्पेस की भीड़ को संभालने के लिए उठाए ये कदम

भारत-कनाडा के बीच में बढ़ा तनाव, अगले आदेश तक वीजा पर लगाई रोक

दिल्ली के इस रेलवे स्टेशन पर कुली बने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi, बाजू पर बांधा 756 का बिल्ला, जरूर देखें ये तस्वीरें

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment