Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उपलब्धि ! हिमाचल के मंडी की ललिता शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण की डिप्टी डायरेक्टर जनरल बनीं

Deputy Director General of Sports Authority of India Lalita Sharma

मंडी |
Deputy Director General of Sports Authority of India: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला कीरहने वाली ललिता शर्मा (Lalita Sharma)भारतीय खेल प्राधिकरण में उपमहानिदेशक के पद पर तैनात हुई हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण में इस मुकाम पर पहुंचने वाली प्रदेश की पहली महिला अधिकारी है। ललिता पहली जनवरी को इस पद को संभालेंगी। ललिता शर्मा भारतीय अभी तक खेल प्राधिकरण में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर पूरे उत्तरी क्षेत्र को संभाल रही है। अब उसे पदोन्नति देकर उप महानिदेशक बनाया गया है।

ललिता शर्मा ने जून 1989 में भारतीय खेल प्राधिकरण में बतौर सहायक निदेशक के पद पर साई खेल प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें साई खेल प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला का इंचार्ज भी बनाया गया। वर्ष 2000 में उन्हें उपनिदेशक की पदोन्नति मिली। उन्होंने इस दौरान पटियाला में अपनी सेवाएं दी।

इसे भी पढ़ें:  तनुजा केस में ग्रामीणों ने आत्महत्या नहीं हत्या का मामला दर्ज करने की उठाई मांग

इसके बाद साल 2006 में वह हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में स्टेट्यूटरी ऑफिसर बनकर छात्र कल्याण विभाग का कार्यभार 2012 तक संभाला। साल 2012 में उन्हें आईआईटी मंडी में डिप्टी रजिस्ट्रार पर नियुक्ति मिली जहां उन्होंने 2 वर्ष तक कार्य किया।

साल 2014 में उन्हें डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली और उन्होंने डायरेक्टर इंचार्ज साईं उतरी क्षेत्र, सोनीपत का कार्यभार संभाला। इसके बाद 2019 में उन्हें रीजनल डायरेक्टर तथा 2021 में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पदोन्नति मिली। इस दौरान उन्होंने रीजनल सेंटर, चंडीगढ़ रीजनल सेंटर, सोनीपत तथा हेड ऑफिस, दिल्ली में अपनी सेवाएं दी।

ललिता शर्मा की कार्य निपुणता व उनके खेल जगत में अहम योगदान को देखते हुए उन्हें “बेस्ट सिटिजन आफ इंडिया” व “राष्ट्रीय विद्या सम्मान पुरस्कार” से भी नवाजा गया है ललिता शर्मा की इन उपलब्धियों से जहां एक ओर हिमाचल का नाम रोशन हुआ है वहीं दूसरी ओर पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी का माहौल है।

इसे भी पढ़ें:  पंडोह-कुल्लू मार्ग हुआ बहाल, 1500 से ज्यादा वाहन निकाले

Deputy Director General of Sports Authority of India Lalita Sharma

16th Finance Commission: सरकार ने अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन किया नियुक्त

National News: पहलवान विनेश के पदक लौटाने पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

Himachal News: प्रदेश में गुणात्मक बागवानी उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर सुक्खू सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment