Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: स्कूली शिक्षकों में से हो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन की स्थाई नियुक्ति

Himachal Pradesh School Education Board

शिमला |
Himachal: ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर ऑर्गेनाइजेशन ने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड  (Himachal Pradesh School Education Board) के चेयरमैन के पद पर स्थाई नियुक्ति स्कूली शिक्षकों में से ही हो। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार अब शिक्षा बोर्ड में स्थायी चेयरमैन की नियुक्ति करे। ताकि शिक्षा जगत के अनेक मामलों का हल निकाला जा सके।

वर्तमान से ऐसे मामले है जिनका निर्णय होना लंबित है,जिनके लिए स्थायी रूप से बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति आवश्यक है। ऐसे में जब प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीधे रूप से स्कूली शिक्षा से ही जुड़ा है, तो इसका चेयरमैन (Chairman) भी स्कूली शिक्षा कैडर से ही होना चाहिए और स्कूली शिक्षा कैडर में लंबे अनुभव और हर तरह के पद पर कार्य करने वाले शिक्षाविद, शिक्षक या शिक्षा अधिकारी को ही बोर्ड अध्यक्ष रूप में तैनाती दी जाए।

इसे भी पढ़ें:  लूहरी प्रोजेक्ट के चरण 1 को केंद्र ने दी मंजूरी,लगभग 2000 को मिलेगी नौकरी

विश्वविद्यालय की अपेक्षा स्कूल कैडर से बनने वाले बोर्ड चेयरमैन अधिक प्रभावी कार्य कर चुके हैं। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर ऑर्गनाइजेशन (All India Federation of Teacher Organization) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि अगर स्कूली शिक्षकों में से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति होती है तो निश्चित तौर पर इससे स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा क्योंकि स्कूली शिक्षा से जुड़े शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को स्कूलों में शिक्षा बोर्ड से संबंधित आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। वो समस्याएं चाहे स्कूल के पाठ्यक्रम से संबंधित हो , स बोर्ड परीक्षाओं के संचालन से संबंधित हो, मूल्यांकन से संबंधित हो।

इसे भी पढ़ें:  Deputy Speaker in Himachal Assembly: श्रीरेणुकाजी से 3 बार के विधायक विनय कुमार बने हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर

इन सभी समस्याओं की व्यवहारिक जानकारी स्कूली शिक्षा से जुड़े बोर्ड चेयरमैन को पहले से होती है । इसीलिए स्कूली शिक्षा से जुड़े बोर्ड चेयरमैन की नियुक्ति से शिक्षा बोर्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान आसानी से होगा। उन्होंने बताया की समय समय पर विभिन्न राज्यों में बोर्ड अध्यक्ष पदों पर न्यूक्तिया स्कूली अध्यापकों में से हुई है।

Himachal News: हिमाचल के चार आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति

Kullu News: पटवारी एवं कानूनगो के खाली पदों भरने हेतू सेवानिवृत्त पटवारी एवं कानूनगो के मांगे जा रहे आवेदन

Himachal News: कारोबारी को धमकाने का मामला उलझा! डीजीपी के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा होटल कारोबारी

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment