Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Matka King: प्राइम वीडियो ने की नई क्राइम थ्रिलर “मटका किंग” की शूटिंग शुरू करने का किया एलान !

Prime Video announces the start of shooting of the new crime thriller "Matka King

पूजा मिश्रा |
Matka King: प्राइम वीडियो ने अपना नया क्राइम थ्रिलर, “मटका किंग ” की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुले जैसे कई नेशनल अवार्ड विनर्स हैं, जो कि रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर के तहत इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह सीरीज नागराज मंजुले द्वारा डायरेक्ट की गई है और अभय कुराने और मंजुले द्वारा लिखी गई है। यह सीरीज पूरी होने के बाद, रिलीज होने पर 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी।

मटका किंग में विजय वर्मा लीड रोल निभा रहे हैं। यह कहानी 1960 के मुंबई की है जहां एक कॉटन ट्रेंड जो सम्मान और मान्यता के बारे में सोचता है, वह नया गैंबलिंग का खेल मटका शुरू करता है। यह गेम शहर में बहुत पॉपुलर हो जाता है, जो सिर्फ अमीर लोगों तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि हर किसी के लिए होता है।

इसे भी पढ़ें:  The Buckingham Murders Trailer: मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी करीना कपूर खान की फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स", सुलझाएंगी मौत की गुत्थी

इस सीरीज में कृतिका कामरा, साईं ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव जैसे रोमांचक कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस ओरिजनल सीरीज के जुड़ी और अधिक जानकारी से लिए बनें रहें।

https://www.instagram.com/p/C8G-a5PyfCs/?igsh=MXgxa3V6bmU0NnNweg==     

इसे भी पढ़ें:  Anupama New Entry: बिग बॉस 17 की फेम एक्ट्रेस की शो में होगी एंट्री, अनुपमा के लिए मुंबई में बनेगा नया सपोर्ट सिस्टम
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now