Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kullu Murder Case: कुल्लू में सनसनीखेज मामला! लापता युवती की रहस्यमय मौत, दोस्तों की गिरफ्तारी

Kullu Murder Case: कुल्लू में सनसनीखेज मामला!, लापता युवती की रहस्यमय मौत, दोस्तों की गिरफ्तारी
Kullu Murder Case: कुल्लू मनाली के खखनाल से लापता युवती का शव छह दिन बाद ब्यास नदी में मिला है। इस मामले में पुलिस ने युवती के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, युवती की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया। मंगलवार को पुलिस को ब्यास नदी में युवती का शव मिला।

पुलिस ने बताया कि युवती के दो दोस्तों निशांत ठाकुर और अर्चित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक युवती के साथ शनाग के पास एक होटल में ठहरे थे। पुलिस के अनुसार, युवती की मौत होटल में ही हुई और बाद में दोनों दोस्तों ने शव को नदी में फेंक दिया।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू: दो अलग-अलग मामलों में 3 किलो से अधिक चरस के साथ 4 लोग गिरफ्तार

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने मनाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात अगस्त को युवती अपने दोस्तों से मिलने के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। युवती के पिता ने मनाली पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। मंगलवार सुबह पुलिस ने 15 मील के पास ब्यास नदी से युवती का शव बरामद किया।

एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती अपने दो दोस्तों निशांत, पुत्र रंजीत सिंह (बड़ाग्रां, जिला कुल्लू) और अर्चित, पुत्र रविंद्र शर्मा (पंडोह, जिला मंडी) के साथ शनाग के एक होटल में ठहरी थी। वहीं उसकी मृत्यु हो गई। युवकों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 15 मील के पास ब्यास नदी में फेंक दिया। युवती की आईडी और मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Gaurav Award-2024: कुल्लू के थेयटर कलाकार केहर सिंह ठाकुर हिमाचल गौरव पुरस्कार-2024 से होंगे सम्मानित!

दोनों युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। एसपी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवती की मौत नदी में फेंकने से पहले हुई थी या फेंकने के बाद। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  सैंज: मिल्क फेडरेशन ने दुग्ध सहकारी समितियों को बांटे कंप्यूटर उपकरण
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.