Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Pitru Dosh Upay: जानिए! पितृदोष के प्रभाव को कम करने के लिए सरल और सस्ते उपाय..

Pitru Dosh Upay: जानिए! पितृदोष के प्रभाव को कम करने के लिए सरल और सस्ते उपाय..

Pitru Dosh Upay: ज्योतिष में पितृदोष को महत्वपूर्ण माना जाता है, और प्राचीन ग्रंथों में इसे सबसे बड़ा दोष कहा गया है। इससे प्रभावित व्यक्तियों का जीवन काफी कष्टमय हो जाता है। जिन जातकों की कुंडली में यह दोष होता है, उन्हें धन की कमी से लेकर मानसिक परेशानियों तक का सामना करना पड़ता है, और यह उनकी उन्नति में बाधा डालता है।

हालांकि, आमतौर पर पितृदोष के लिए महंगे उपाय सुझाए जाते हैं, लेकिन यदि कोई जातक ऐसे उपाय करने में असमर्थ है, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस दोष के प्रभाव को कम करने के लिए कई सरल और सस्ते उपाय भी उपलब्ध हैं:

 पितृदोष से मुक्ति के लिए जरूर करें ये सरल उपाय (Pitru Dosh Upay)

  • यदि कुंडली में पितृदोष है, तो जातक को अपने घर की दक्षिण दीवार पर स्वर्गीय परिजनों का फोटो लगाकर उस पर हार चढ़ाकर रोजाना उनकी पूजा करनी चाहिए। उनके आशीर्वाद से पितृदोष से मुक्ति मिल सकती है।
  • अपने स्वर्गीय परिजनों की निर्वाण तिथि पर जरूरतमंदों या गुणी ब्राह्मणों को भोजन कराना लाभकारी होता है। इस भोजन में मृतात्मा की पसंदीदा वस्तु अवश्य बनानी चाहिए।
  • इसी दिन अपनी सामर्थ्यानुसार गरीबों को वस्त्र और अन्न का दान करने से भी पितृदोष कम होता है।
  • पीपल के वृक्ष पर दोपहर में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, और काले तिल चढ़ाकर स्वर्गीय परिजनों को स्मरण करते हुए उनके आशीर्वाद का प्रार्थना करें।
  • शाम को दीप जलाकर नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र, या पितृ स्तोत्र का पाठ करने से भी पितृदोष की शांति होती है।
  • सोमवार प्रातः स्नान कर नंगे पैर शिव मंदिर जाकर आक के 21 पुष्प, कच्ची लस्सी और बिल्वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें। 21 सोमवार लगातार करने से पितृदोष का प्रभाव कम होता है।
  • प्रतिदिन इष्ट देवता और कुल देवता की पूजा करने से भी पितृदोष का शमन होता है।
  • पितृदोष होने पर किसी गरीब कन्या के विवाह या बीमारी में सहायता करने से लाभ मिलता है।
  • ब्राह्मणों को प्रतीकात्मक गोदान, गर्मियों में पानी पिलाने के लिए हेडपंप लगवाना, या राहगीरों को शीतल जल पिलाना भी पितृदोष से मुक्ति दिला सकता है।
  • पवित्र पीपल और बरगद के पेड़ लगाना, विष्णु भगवान के मंत्रों का जाप, और श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना भी पित्तरों को शांति प्रदान करता है और दोष में कमी लाता है।
  • पितरों के नाम पर गरीब विद्यार्थियों की मदद करना और दिवंगत परिजनों के नाम से अस्पताल, मंदिर, विद्यालय, या धर्मशाला का निर्माण कराना भी अत्यंत लाभकारी होता है।
इसे भी पढ़ें:  Rashifal 21 July: सोमवार को सितारे बना रहे कुछ खास योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, और इन्हें रहना होगा सावधान!

बता दें कि पितृदोष को (Pitru Dosh Upay) ज्योतिष में महत्वपूर्ण दोष माना जाता है, जो व्यक्ति के जीवन में कई कठिनाइयों का कारण बनता है। इस दोष से प्रभावित जातक को धन की कमी, मानसिक तनाव और जीवन में उन्नति में बाधा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, महंगे उपायों के बिना भी पितृदोष के प्रभाव को कम करने के उपरोक्त  सरल और सस्ते उपाय हैं।

इसे भी पढ़ें:  Lucky Zodiac Sign: 16 मई से इन 5 राशियों पर बरसेगी सौभाग्य की बौछार, धन, तरक्की और खुशियों का बन रहा योग!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now