Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर कोटबेजा के लोगों में रोष..!

Solan News: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर कोटबेजा के लोगों में रोष..!

हेमेन्द्र कंवर | कसौली
Solan News: परमाणु-पट्टा मार्ग के रालीरूग में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए काम ने क्षेत्र में खलबली मचा दी है। विभाग ने बिना रेत-सीमेंट के एक अस्थायी डंगा लगा दिया है, जिससे सड़क पर कोई बड़ा हादसा होने की गुंजाईश और बढ़ गई है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और जनता इस लापरवाही का विरोध कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ब्लाक समिति सदस्य भगवान दास ने मीडिया के माध्यम से इस सड़क की खराब स्थिति पर चिंता जताई थी और विभाग से सुधार करने की मांग की थी। विभाग ने आनन-फानन में काम चलाऊ डंगा लगाकर जेसीबी से ऊपर मिट्टी डाल दी।

इसे भी पढ़ें:  Historic Joharji Mela: ऐतिहासिक जोहड़जी मेला 2 अप्रैल से पूरी धार्मिक मान्यता और श्रद्धा के साथ होगा अयोजित

स्थानीय लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पंचायत उप प्रधान सुनील दत्त के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत प्रधान किरण ठाकुर और अन्य प्रतिनिधियों ने विभाग के कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया।

उप प्रधान सुनील दत्त ने कहा कि इस तरह का अस्थायी डंगा खतरनाक है और किसी भी समय हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी नरेश कुमार, भीम सिंह और अनिल कुमार ने बताया कि इस जगह पर एक साल पहले पुलिया बनाने के लिए सामान मंगाया गया था, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है।

पूर्व जिला परिषद सदस्य कंवर अजय सिंह उर्फ अजु ने भी इस सड़क के जल्द सुधार की मांग की है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुश कौंडल ने कहा कि डंगे के लिए एस्टीमेट पहले ही बनाया जा चुका है और वह इस मामले में अपने उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now