Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur News: बिलासपुर में चिट्टे के साथ पुलिस का जवान गिरफ्तार

Hamirpur News BBN News Solan Crime News Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News Himachal News, Kangra News Kullu News, Mandi News

Bilaspur News: बिलासपुर जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस जवान को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बागी बिनौला में ट्रक HP24C-4303 से 6.64 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। इस मामले में पुलिस जवान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

घटना वीरवार देर रात करीब 12:30 बजे की है, जब सदर थाने के आईओ संदीप कुमार अपनी टीम के साथ गश्त व नाकाबंदी कर रहे थे। पुलिस टीम के आईओ संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ ट्रक HP24C-4303 की तलाशी ली, जिसमें से 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। ट्रक के चालक और सहायक को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलदीप कुमार (35) और विशाल ठाकुर (32) के रूप में हुई, जो बिनौला क्षेत्र के निवासी हैं।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल : बिलासपुर रिश्वत मांगने पर हैड कांस्टेबल सस्पेंड, थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी संदीप धवल ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस जवान पहले विजिलेंस बिलासपुर में तैनात था और वर्तमान में शिमला में विभाग में बतौर चालक सेवाएं दे रहा था। सूत्रों के अनुसार, इस जवान पर पहले भी कार्रवाई की कोशिशें हो चुकी थीं, लेकिन वह बच निकलता था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने ऐसे संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई। सदर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल