Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: गोशाला में दिल दहला देने वाली वारदात, अज्ञात लोगों ने गाय का गला घोंटकर की हत्या

Mandi News: गोशाला में दिल दहला देने वाली वारदात, अज्ञात लोगों ने गाय का गला घोंटकर की हत्या

विजय शर्मा | सुंदरनगर
Mandi News: मंडी जिले की भौर पंचायत के हलेल गांव में सोमवार रात एक हृदयविदारक घटना घटी। अज्ञात लोगों ने एक गोशाला में घुसकर वहां बंधी गाय के पांव बांध दिए और उसका गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तब मिली जब गोशाला मालिक रामकृष्ण का बेटा मवेशी को देखने पहुंचा। उसने गाय को जमीन पर पड़ा पाया, उसके मुंह से झाग निकल रहा था और गले पर रस्सी के निशान थे।

परिवार और ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) साक्षी वर्मा और डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, गाय को रात 8 बजे गोशाला में बांधा गया था, लेकिन देर रात अज्ञात हमलावरों ने इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस थाना धनोटू में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, वे अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर पर लटकी कार, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now