Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: ब्रह्माहुति में सतलुज दरिया में दो युवकों की डूबने से मौत..!

Una News: दरिया में दो युवकों की डूबने से मौत..!

Una News: जिला ऊना के धार्मिक स्थल ब्रमोह्ती में नहाते समय दो नौजवान युवकों की मौत हो गई। मामला शनिवार देर सायं तब सामने आयाए जब यहां माथा टेकने आए युवकों में से एक सतलुज दरिया में नहाने चला गया। पानी के तेज बहाव का वह अंदाजा नहीं लगा पाया और गोते खाने लगा। उसको देखकर दूसरा युवक उसे बचाने गया और वह भी डूब गया।

इस हादसे में जान गवाने वाले दोनों युवकों की पहचाना रितांष बाली पुत्र उमेश बाली निवासी गांव कलसेहड़ा जबकि दूसरे का नाम विकास शर्मा था जो लुधियाणा के रहने वाला था और अपने नान के घर गांव थलूह आया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार लुधियाणा निवासी विकास ब्रमोह्ती मन्दिर अपने परिवार के साथ माथा टेकने आया था कि माथा टेकने के उपरांत नहाने के लिए सतलुज दरिया में चला गया और सतलुज के पानी की गहराई को नाप नहीं सका और पानी के तेज बहाव में बह गया।

इसे भी पढ़ें:  Una News: बिजली उत्पादन करने वाला जिला बना ऊना, 32 मेगावाट सौर उर्जा परियोजना का शुभांरभ

विकास को डुबते देख रितांष बाली उसे बचाने के लिए जैसे ही अपनी बाजू आगे की तो वह भी पानी के तेज बहाव में बह गया और दो लोग और उन्हे बचाने के लिए आगे बढ़े वह भी डूबते-डूबते बचे और लोगों ने कड़ी मशक्त के उपरांत उन्हे बाहर निकाला।

इस घटना के बाद गोताखोरों को बुलाया गयाए, फिलहाल कलसेहड़ा निवासी रितांष बाली की शव तो गोताखोर कमलप्रीत की टीम निकाल लाई, लेकिन अंधेरा होने के कारण विकास की लाश अभी नहीं मिल पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 2 लोग इस दौरान रैस्क्यू करने पानी में गए, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। इसी स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यहां चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद हादसे नहीं थम रहे हैं। फिलहाल मेहतपुर पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now