Nagula Panchami 2025: भारत में नाग पंचमी एक बहुत प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है। इस दिन को लोग बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं। नाग पंचमी पर हिंदू धर्म में सांपों की पूजा का विशेष महत्त्व होता है। ऐसा कहा जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवताओं की पूजा करने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं। कई जगह इसे नगुला पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष नाग पंचमी 29 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी।
इस साल नाग पंचमी (Nag Panchami 2025) पर ग्रहों का बहुत ही अनुकूल संयोग बन रहा है, जो इस त्योहार को और भी खास बनाता है। शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाने वाली नाग पंचमी के दिन शिव योग बना रहा है। ऐसे में नाग देवता और भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।
Nagula Panchami 2025: तिथि और समय
उल्लेखनीय है कि इस बार (Nag Panchami 2025) शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि इस सावन में 28 जुलाई को रात में 11 बजकर 25 मिनट पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 29 तारीख को रात में 12 बजकर 47 मिनट पर होगा। ऐसे में कुछ स्थानों पर नाग पंचमी 29 तारीख को मनाई जाएगी।
मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में सांप भू गर्भ से निकलकर भू तल पर आ जाते हैं। माना जाता है कि नाग किसी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचाएं, इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है।
शास्त्रों और पुराणों के अनुसार, नाग देवता स्वयं पंचमी तिथि के स्वामी हैं। ऐसे में इस दिन उनकी पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। मान्यता है कि नाग पंचमी पर विधि-विधान से नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में मौजूद राहु व केतु से जुड़े दोषों से मुक्ति मिल सकती है।
Nagula Panchami पर इस तरह करें पूजा
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग के पास स्थित नाग देवता को दूध और चमेली के फूल अर्पित करें। इस दौरान नाग देवता का मंत्र वासुकिः तक्षकश्चैव कालियो मणिभद्रकः, ऐरावतो धृतराष्ट्रः कार्कोटकधनंजयौ॥ एतेऽभयं प्रयच्छन्ति प्राणिनां प्राणजीविनाम्॥ का जप करना चाहिए। इसके साथ ही आप पूजा में इस मंत्र का भी जप कर सकते हैं
Nag Panchami 2025 पर जरूर रखें इन नियमों का ध्यान
नाग पंचमी पर कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। अगर इनका ध्यान ना रखा जाए तो हमें नुकसान हो सकता है। इस दिन जमीन की खुदाई भी नहीं करनी चाहिए। दरअसल, खुदाई के दौरान सांपों के बिल टूट सकते हैं या उन्हें नुकसान हो सकता है इसलिए इस काम की मनाही है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा प्रजासत्ता नहीं करता।
-
GajKesari Yoga 2025: 28 मई 2025 को बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशियों के लिए खुलेगा सौभाग्य का द्वार..
-
Mangal Gochar 2025: मंगल-केतु की उग्र युति से बना कुजकेतु योग, अगले 51 दिन मेष सहित इन 5 राशियों की कठिन परीक्षा, जानें बचाव के उपाय..!
-
Guru Gochar 2025: 14 जून को गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से इन 5 राशियां के लिए आएंगी खुशियां, मोटा पैसा कमाने को हो जाएं तैयार..!
-
Highest Krishna Temple: हिमाचल में है दुनिया का सबसे ऊंचा श्री कृष्ण मंदिर, जहां आस्था और रोमांच का होता है मिलन
-
OnePlus Nord CE5: The Battery Beast Poised to Redefine Mid-Range Smartphones











