Chamba Rape: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में दो युवकों द्वारा 18 साल की युवती के साथ न सिर्फ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया, बल्कि इस जघन्य कृत्य का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
शिकायत मिलने के बाद चंबा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह घटना 6 जुलाई की है। पीड़ित लड़की रोज की तरह अपने कॉलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में एक सुनसान जगह पर उसे दो युवक, दीपक (21 साल) और चमन (27 साल), मिले।
इन दोनों ने पहले लड़की को डराया-धमकाया। फिर दीपक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, जबकि चमन इस पूरे अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाता रहा। इस वारदात ने लड़की को पूरी तरह तोड़ दिया। डर और सदमे में डूबी वह किसी तरह अपने घर पहुंची, लेकिन शर्म और डर की वजह से उसने किसी से कुछ नहीं कहा।
Chamba Rape Case: वीडियो वायरल होने से खुला राज
इसके कुछ दिनों बाद चमन ने इस वीडियो को किसी और के मोबाइल पर शेयर कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। जब ये वीडियो पीड़िता के परिवार वालों तक पहुंचा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लड़की की मां ने तुरंत थाने में पहुंचकर इस घिनौने कृत्य की लिखित शिकायत दर्ज की।
शिकायत मिलते ही चंबा पुलिस हरकत में आई। दोनों आरोपियों, दीपक और चमन, को फौरन हिरासत में ले लिया गया। पीड़िता के बयान भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 183 के तहत ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए गए। साथ ही, लड़की का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया ताकि मामले में ठोस सबूत जुटाए जा सकें।
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक डीएसपी योग राज चंदेल ने बताया, “पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर हमने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।”
-
Himachal News: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में चलेगा अवैध कब्जे हटाने का सिलसिला..!
-
Kullu News: सीएम सुक्खू बोले- पहले बीबीएमबी एरियर पर शपथ पत्र दें, फिर देंगे किशाऊ का पानी..!
-
Himachal Disaster Updates: केंद्र सरकार के सामने प्रमुखता से उठाया जाएगा आपदा प्रभावितों के लिए जमीन और मुआवजे का मुद्दा..!
-
Success Story: कसौली के सौरभ तनवर बने SBI मुंबई में सहायक प्रबंधक!
-
Indigo Flight: इंडिगो विमान का इंजन फेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग..!
-
Himachal News: सुक्खू सरकार की बड़ी जीत, कड़छम-वांगतू से अब मिलेगी 18 प्रतिशत रॉयल्टी
-
Maruti Brezza Tops India’s Compact SUV Market: 5 Best-Sellers












